Agriculture News : महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने प्याज के दाम में तेज गिरावट से प्रभावित राज्य के किसानों (Onion Farmers) को 300 रुपये प्रति क्विंटल की अनुग्रह राशि देने की सोमवार को घोषणा की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा में यह घोषणा करते हुए कहा कि इस फैसले से प्याज उत्पादकों को राहत मिलेगी.
महाराष्ट्र में प्याज के दामों में बड़ी गिरावट आई है, ऐसे में किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है.
महाराष्ट्र: नासिक में गुस्से में किसान ने जलाया 1.5 एकड़ का खेत, उगाई थी प्याज की फसल, एकनाथ शिंदे को खून से लिखा
शिंदे ने कहा कि प्याज उत्पादन बढ़ने से फसल का भाव गिर गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए प्याज की फसल बहुत महत्वपूर्ण है और यह एक संवेदनशील मुद्दा बनता जा रहा है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में प्याज की गिरती कीमतों से परेशान किसान सड़क पर उतर आए हैं. नासिक से हजारों की संख्या में किसान (Onion Farmers) सीधे मुंबई की ओर बढ़े चले आ रहे हैं.
किसान ने 512 किलो प्याज बेचा, कीमत मिली बस 2 रुपये, जानें पूरा किस्सा
उनका आरोप है सरकार किसानों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. किसान नासिक से मुंबई की ओर आ रहे हैं . किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार किसानों की स्थिति को लेकर गंभीर नहीं है.