विदेश

पाकिस्तान अपने यहां हिंसा के लिए अफगानिस्तान को दोषी न ठहराए : तालिबान

Pakistan should not blame Afghanistan for violence in its territory Taliban

इस्लामाबाद : अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों को इस बात की जांच करनी चाहिए कि उनके देश में आतंकवादी हिंसा के कारण क्या हैं न कि इसके लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराना चाहिए.

खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को हुए आत्मघाती बम हमले में 101 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा था कि हमलावरों ने अफगानिस्तान की धरती पर हमले की साज़िश रची थी.

राजधानी काबुल में नशा मुक्ति केंद्र के उद्घाटन के दौरान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार को सोमवार को पेशावर की मस्जिद में हुए विस्फोट की गंभीर जांच करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान आतंकवाद का केंद्र नहीं है और अगर वह दहशतगर्दी का केंद्र होता तो हमले चीन, तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान तथा अन्य देशों में भी होते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *