चंडीगढ़. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वर्ष 2023-24 के आम बजट में पंजाब की विपक्षी पार्टियों की ओर से काफी खामियां निकाली गई हैं. पंजाब की विशेष पैकेज की मांग को केंद्र ने ठुकरा दिया है, लेकिन बजट में पंजाब के लिए 6 यूनिटी मॉल और 3 नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. यह तीन नर्सिंग कॉलेज कपूरथला, गुरदासपुर, मलेरकोटला में बनाए जाएंगे. केंद्रीय बजट में एक जिला एक उत्पाद के तहत यूनिटी माल खोलने की घोषणा की गई है. जिन जिलों में यूनिटी मॉल खोले जाएंगे उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन और फाजिल्का शामिल हैं.
पंजाब सरकार ने सरहदी राज्य होने के कारण पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 1000 करोड़ की मांग की थी, लेकिन इस मांग को केंद्रीय बजट में नजरअंदाज कर दिया गया है. नए बजट में राज्यों के लिए 50 वर्षीय कर्ज बिना ब्याज देने की भी योजना का पंजाब को आंशिक लाभ हो सकता है. कृषि क्रेडिट कार्डों की संख्या बढ़ाने के फैसले और कर्ज के लिए भी बजट में बढ़ाई गई राशि का भी राज्य के किसानों को लाभ मिल सकता है.
बजट से नाराज क्यों हैं सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उनको यह जानकर दुख हुआ है कि पंजाब की सभी वाजिब मांगों को पूरी तरह ठुकरा दिया गया और केंद्रीय बजट में राज्य को कहीं भी शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले समागम में राज्य की झांकी को परेड से बाहर रखने के बाद यह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के योगदान को जानबूझ कर अनदेखा करने के लिए की गई दूसरी कोशिश है.