नई दिल्ली : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि बजट 2023-24 से देश भर के छोटे किसानों को फायदा होगा, जिसमें आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.
तोमर ने कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 के लिए उनके मंत्रालय के लिए कुल बजटीय आवंटन बढ़ाकर अनुमानित 1.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम-किसान के लिए 60,000 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल हैं.
मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘बजट से छोटे किसानों को लाभ होगा. इसमें प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है.’’
उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और किसान कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जिसमें अगले वित्तवर्ष के लिए कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करना, मोटे अनाज और स्टार्टअप को बढ़ावा देना शामिल है.
भारत में कुल कृषकों का 86 प्रतिशत हिस्सा, छोटे और सीमांत किसानों का है, जिनके पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है.