देश

अब कटरा से वैष्‍णो देवी भवन तक नहीं चलना पड़ेगा पैदल, झटपट पहुंचेगे, पैसे खूब बचेंगे

Mata Vaishno Devi Gondola Cable Car Devotees reach quickly not walk Katra to Vaishno Devi Bhavan mata vaishno devi Gondola Cale Car, mata vaishno devi, mata vaishno devi bhawan, mata vaishno devi photo, mata vaishno devi images, mata vaishno devi bhawan hd, mata vaishno devi bhawan hd, mata vaishno devi news, vaishno devi mandir, vaishno devi news update, vaishno devi news today in hindi, माता वैष्णो देवी, माता वैष्णो देवी भवन, माता वैष्णो देवी फोटो, माता वैष्णो देवी छवियां, माता वैष्णो देवी भवन एचडी, माता वैष्णो देवी भवन एचडी, माता वैष्णो देवी समाचार, वैष्णो देवी मंदिर, वैष्णो देवी समाचार अपडेट

जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी का मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से कई श्रद्धालु खास कर जो बुजुर्ग हैं या चल फिर पाने में अक्षम होते हैं, उनका मंदिर के दर्शन कर पाना मुश्किल या मंहगा होता था. ऐसे में कई सालों से यहां पर एक रोप वे निर्माण की मांग उठती रही है. अब सरकार ने 250 करोड़ लागत की इस रोप वे परियोजना की प्रक्रिया अंतत: शुरू कर दी है. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, 2022 के आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 91 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए थे, इनमें से ज्यादातर जम्मू के करीब स्थित 5200 फीट की ऊंचाई पर मौजूद त्रिकुट पहाड़ पर स्थापित मंदिर तक जाने के लिए 12 किमी लंबे ट्रेक से गए थे.

अब तक जो दर्शनार्थी ऊपर जाने में अक्षम होते थे वह या तो पिट्ठू या खच्चर पर बैठकर दर्शन करने पहुंचते हैं. यह तरीका थोड़ा मंहगा होता है जिस वजह से हर कोई इसका उपयोग नहीं कर पाता है और मन मसोस कर रह जाता है. इसके अलावा 12 किमी जाने और आने में लगभग 1 दिन पूरा लग जाता है. लेकिन इस रोप वे के लग जाने के बाद यह प्रक्रिया चंद मिनटों में सिमट कर रह जाएगी, इस 2.4 किमी लंबे रोपवे के लिए RITES (Rail India Technical and Economic Service) ने बोली आमंत्रित की है. इस रोप वे के बनने के बाद हजारो फीट ऊंचे इस धार्मिक स्थल तक पहुंचने में लगने वाले 5-6 घंटे का वक्त सिमट कर 6 मिनट हो जाएगा. यह परियोजना 3 साल में बन कर पूरी हो जाएगी, और यह कटरा में स्थिति बेस कैंप ताराकोट से शुरू होकर मंदिर के करीब सांझी छत तक जाएगी. इस रोप वे में गोंडोला केबल कार सिस्टम लगाया जाएगा.

क्या होता गोंडोला केबल कार सिस्टम
गोंडोला केबल कार जिसे एरियल रोप वे के नाम से भी जाना जाता है, एक तरह का एरियल यानी हवाई केबल कार सिस्टम होता है जिसमें एक केबिन पहाड़ों या खाड़ियों में एक जगह से दूसरी जगह कई तारों के जरिये यात्रा करता है. गोंडाला केबल कार में विशेषतौर पर दोहरी तार व्यवस्था होती है. जिसमें दो केबिन एक ट्रेक पर यात्रा करते हैं, जो एक या कई समान तारों पर स्थित होते हैं. इस तरह दोनों केबिन एक कर्षण यानी ट्रेक्शन तार के ज़रिये मजबूती से जुड़े होते हैं, यह तार पहाड़ पर बनाए गए स्टेशन में लगी पुली के माध्यम से चलते हैं, पुली ही इन्हें आगे और पीछे लाने ले जाने का काम करती है, इस तरह जब एक केबिन ऊपर जाता है तो दूसरा नीचे आता है. दो साल पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में त्रिकुट पहाड़ से अन्य पहाड़ पर स्थित भैरों मंदिर के लिए एक रोप वे की शुरूआत की गई थी.

इस रोपवे के बनने के जहां वक्त बचेगा, वहीं यह हेलीकॉप्टर या दूसरे विकल्पों की तुलना में काफी सस्ता होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में तारकोट से मंदिर तक जाने के लिए एक अन्य मध्यमार्ग का उद्घाटन किया था, जिसमें चढ़ाई तुलनात्मक रूप से काफी कम है. इसी तरह श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 2020 में दिल्ली से कटरा तक के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी शुरू किया गया था.

रोप वे की ज़रूरत क्यों
बोली के लिए मंगाए गए दस्तावेज बताते हैं कि, आज भी कई लोग देवी के दर्शन के लिए 12 किमी पैदल चल कर जाना ही पंसद करते हैं, लेकिन जो इसके अभ्यस्त नहीं है उन्हें ऊपर तक पहुंचने में बहुत तकलीफ होती है. खासकर ऐसे लोग जिनका वजन ज्यादा है या जो चलने में अक्षम है, जिन्हें सांस की तकलीफ है या जो बुजुर्ग है, उनके लिए यह रोपवे काफी सहूलियत प्रदान करेगा. इसके संचालन से 5200 फीट ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक जाने का वक्त 5.6 घंटे से घटकर 6 मिनिट रह जाएगा. इसके साथ ही यह रोपवे एक तरफ जहां पर्यावरण की रक्षा करेगा वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी होगा क्योंकि इसमें सवार होकर वह पहाड़ों के मनोरम नजारों को देख पाएंगे. जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

इसके अलावा दस्तावेजों में लिखा है कि गर्मी के मौसम में श्रद्धालु दिन के वक्त मंदिर में जाने से बचते हैं, लेकिन रोपवे लगने के बाद पर्यटक आसानी से किसी भी वक्त मंदिर में दर्शन करने जा सकेंगे. इसी तरह खच्चरों से होने वाली गंदगी और प्रदूषण से भी बचाव होगा. और कम वक्त लगने की वजह से भवन में होने वाली भीड़ भी कम होगी जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना से भी बचाव हो सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *