नासिक: (Agriculture News) महाराष्ट्र के नासिक जिले (Maharashtra’s Nasik) में एक किसान (Farmer) ने अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिलने पर राज्य और केंद्र सरकार पर गुस्सा जताते हुए अपने ही प्याज के खेतों (Onion Farms) में आग लगा दी, जिसकी खेती करने में उसे महीनों लग गए. नासिक के येओला तालुका के एक किसान (Farmer in Nasik’s Yeola taluka) कृष्णा डोंगरे ने उपज का सही दाम नहीं मिलने के बाद अपने पूरे 1.5 एकड़ के खेत को जला दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही चार महीनों में फसल पर 1.5 लाख रुपये खर्च किए हैं और इसे बाजार तक पहुंचाने के लिए 30,000 रुपये और खर्च करने होंगे. हालांकि, प्याज के लिए दी जा रही मौजूदा दर पर उन्हें सिर्फ 25,000 रुपये मिलेंगे.
Agriculture News
डोंगरे ने कहा, “मैंने 1.5 एकड़ में इन प्याज को उगाने (Onion Crop) के लिए चार महीने तक दिन-रात काम किया.” उन्होंने कहा कि “राज्य और केंद्र सरकार की गलतियों के कारण” अब उन्हें फसल जलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा खरीद दर पर उन्हें अपनी जेब से भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा, “राज्य और केंद्र को किसानों के साथ खड़े होने के बारे में सोचना चाहिए.”
किसान ने 512 किलो प्याज बेचा, कीमत मिली बस 2 रुपये, जानें पूरा किस्सा
किसान कृष्णा डोंगरे ने दावा किया कि राज्य सरकार से कोई भी उनके पास नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा, “उनके पास 15 दिन थे और उन्होंने कोई सहानुभूति भी नहीं दिखाई. ‘ऐसा मत करो, हम किसानों के लिए कुछ करेंगे’. कोई भी यह कहने नहीं आया.”
किसानों के लिए खुशखबरी, 5 लाख तक लोन मिलेगा, वो भी 0 प्रतिशत ब्याज दर पर
प्याज किसान डोंगरे ने कहा कि उन्होंने अपने रक्त से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) को पत्र लिखकर उन्हें प्याज जलाने की रस्म में आमंत्रित किया था ताकि वे स्वयं किसानों की स्थिति देख सकें.
Angry Farmer Burns Onion Crop, Invites Eknath Shinde, Writes In Blood https://t.co/lpCk293OJq pic.twitter.com/5yZTFPW36s
— NDTV (@ndtv) March 6, 2023
केंद्रीय बजट में पंजाब को क्या मिला? क्यों नाराज हैं सीएम भगवंत मान
उन्होंने मांग की कि सरकार उनकी सभी फसलों को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Prices) पर खरीदे. उन्होंने कहा, “हमारे मौजूदा नुकसान के लिए, उन्हें मुआवजे के रूप में हम सभी को भुगतान करना चाहिए.”
कृषि जगत से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें…