उत्तराखंड खेत-खलिहान

उत्तराखंड किसान भवन में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक, जानें क्‍या बड़े फैसले लिए गए

Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi took Seed and Organic Production Board meeting 52nd Management Executive Council

देहरादून: उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी (Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi) की अध्यक्षता में रिंग रोड स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन (Uttarakhand Seed and Organic Production Association) की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक आहुत की गई. मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और एजेन्सी की विगत् 51वीं बैठक में पारित निर्णयों की पुष्टि प्रदान की गई तथा वर्ष 2023-24 में होने अनुमानित आय-व्यय (बजट) एवं एनआईसी द्वारा ऑर्गनिक सर्टीफिकेशन एजेन्सी का ऑनलाईन सॉफ्टवेयर विकसित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी.

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड कृषि विभाग (Uttarakhand Agriculture Department) सहित समस्त सम्बन्धित विभागों को मिलेट वर्ष 2023 को सफल बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया. साथ ही किसान भवन (Kisan Bhawan) की साज-सज्जा, रंग-रोगन के लिये 25 लाख की धनराशि कृषि विभाग को हस्तान्तरित करने के लिए निर्देशित किया. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बीज किसान की आत्मा होती है, और यह एजेंसी बीज प्रमाणन कार्य करती है.

Uttarakhand News

Uttarakhand Agriculture Minister Ganesh Joshi ने कहा बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. मंत्री ने कहा सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों को एसजीएचएस के माध्यम स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. सितारगंज, बाजपुर और गदरपुर में भवन निर्माण के लिए भूमि खरीद के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई, जिसे बोर्ड ने निरस्त कर दिया. मंत्री जोशी ने कहा प्रदेश सरकार किसानों की लाभ पहुंचाने और उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि सीड्स के होने वाले विकास कार्यों को मंडी परिषद के माध्यम से किया जाएगा.

इस अवसर पर अपर सचिव वित्त अरूणेन्द्र सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, निदेशक बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण के. सी. पाठक सहित प्रबन्ध कारिणी परिषद् में बीज उत्पादक, विपणन कम्पनियों एवं उपभोक्ता के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *