देश

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में गिरफ्तार, जरनैल सिंह भिंडरावाले के गांव में छिपा था

Khalistani Amritpal Singh arrested by Punjab Police in Moga Rode Village of Jarnail Singh Bhindranwale, Amritpal Singh, Amritpal Singh Surrender, Khalistan,अमृतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह सरेंडर, खालिस्तान,Hindi News, News in Hindi

चंडीगढ़ : 18 मार्च से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Khalistani supporter Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार को मोगा जिले (Moga District) से गिरफ्तार कर लिया. वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail in Assam) भेजा जा रहा है, जहां उसके आठ सहयोगी पहले से ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत बंद हैं. पुलिस के अनुसार अमृतपाल सिंह को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया. रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव (Rode Native village of Jarnail Singh Bhindranwale) है. अमृतपाल ने खुद को भिंडरावाले 2 के रूप में पेश करने की कोशिश की थी.

पंजाब पुलिस ने ट्विटर पर कहा, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब के मोगा में गिरफ्तार किया गया है. आगे की जानकारी उनके द्वारा साझा की जाएगी. पंजाब पुलिस, नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने व फर्जी खबर साझा न करने का आग्रह करती है.

Khalistani supporter Amritpal Singh

अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल की गिरफ्तारी से तीन दिन पहले उसकी ब्रिटेन मूल की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था और आव्रजन अधिकारियों ने बमिर्ंघम के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी.

महाराष्ट्र: नासिक में गुस्से में किसान ने जलाया 1.5 एकड़ का खेत, उगाई थी प्याज की फसल, एकनाथ शिंदे को खून से लिखा

पूछताछ के बाद कौर को अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा स्थित उसके घर भेज दिया गया है और बिना पुलिस को बताए देश छोड़कर नहीं जाने को कहा है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अमृतसर ग्रामीण) सतिंदर सिंह ने मीडिया को बताया, हमने किरणदीप कौर को देश छोड़ने से रोक दिया है. उसे न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया. उसे इसलिए रोका गया क्योंकि मामले में पूछताछ के लिए उसकी जरूरत थी.

अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि कौर के पास भारत में सीमित अवधि के लिए वीजा है, जो समाप्त होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव