उत्तराखंड

उत्तराखंड: 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए भाजपा उत्साहित

उत्तराखंड: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की सफलतापूर्वक सुनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया की आगामी 30 अप्रैल को मन की बात का 100वाँ एपिसोड चारों मंडलों के सभी शक्ति केंद्रों के बूथों पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया जाएगा। बताया की कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है.

सीएम धामी से हर हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा ने की भेंट

जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने सभी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को 100वाँ एपिसोड ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देने का आह्वान है. नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि पीएम के मन की बात को दुनिया भर में लोक प्रियता मिल रही हैं। इसका मकसद देश को एक सूत्र में बांधना और सबका साथ लेकर विकास करना है.

सौवें मन की बात को बूथ स्तर पर सुनने की तैयारियां

संयोजक सुषमा चौधरी ने कहा कि 2014 में भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लोगों से सीधे जुड़ने के लिए मन की बात का कार्यक्रम शुरू कर दिया था. जिसमें वह केवल देश हित की बात जनता के समक्ष रखते हैं. बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजल्वाण, मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, प्रशांत खरोला, प्रताप सिंह बसी, प्रेम सिंह, रविंदर बेलवाल, मनमोहन नौटियाल, भारत गुप्ता, मंजू नेगी, ईश्वर रौथाण, सुंदर लोधी, मंगल रौथाण, संतोषी बहुगुणा, पूनम तोमर, वर्षा वर्मा, अल्पना प्रजापति, गीतांजलि रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *