देश

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की इरोज संपूर्णम सोसायटी में Holi की धूम, रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन, रंगों के साथ खूब हुआ रेन डांस

Holi 2023 Greater Noida West Eros Sampoornam Society Holi Celebration

Holi 2023 : बुधवार को देशभर में होली की धूम के साथ गुलाल व रंगों की बहार रही. इस मौके पर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित इरोज संपूर्णम सोसायटी (Eros Sampoornam Society) में भी होली का त्‍योहार बड़े पैमाने पर धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां सोसायटी में लोगों ने न केवल जमकर गुलाल, रंगों और पानी के साथ होली खेली, बल्कि डीजे पर होली गीतों पर लोग जमकर थिरके. सोयायटी में सुबह से शुरू हुआ होली का जश्‍न देर शाम तक चलता रहा. इसके अलावा यहां सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रथ यात्रा का आयोजन भी किया गया.

Greater Noida West News

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित इरोज संपूर्णम सोसायटी (Eros Sampoornam Society, Greater Noida West) में होली का जश्‍न मंगलवार से ही शुरु हो गया. इरोज संपूर्णम सोसायटी होली कमेटी (Eros Sampoornam Society Holy Committee) द्वारा होली को लेकर विशेष रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 7 मार्च को छोटी होली के अवसर पर सोयायटी में शाम 5 बजे से रथ यात्रा का आयोजन किया गया. रथ यात्रा पूरी सोयायटी में बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई. जयपाल सिंह, सलाहकार (इरोज सम्पूर्णम सोसायटी) के नेतृत्व में रथ यात्रा सोसायटी परिसर में निकाली गई.

Happy Holi 2023 Greater Noida West Eros Sampoornam Society Holi Celebration 1

इसके बाद सोसायटी में शुरू हुआ सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का दौर, जिसमें तरह-तरह की कल्‍चरल प्रस्‍तुतियां की गईं. रात 8 बजे से बृज की रास लीला की मनमोहक प्रस्‍तुतियां लोगों ने सोसायटी में देखीं.

Happy Holi 2023 Greater Noida West Eros Sampoornam Society Holi Celebration 2

रात्रि 9 सोसायटी में होलिका दहन हुआ, जिसमें न केवल इरोज संपूर्णम, बल्कि आसपास की कई सोसायटी के लोग भी शामिल हुए. कार्यक्रमों के आयोजन में होली कमेटी में पूनम गौतम की विशेष भूमिका रही. उनके साथ ही श्‍याम ठाकुर व अंकित ऐरेन ने भी आयोजनों में अहम योगदान दिया.

 

8 मार्च को होली के दिन सोसायटी में सुबह से ही रंग खेलने का दौर शुरू हो गया. ओपन पार्किंग एरिया में डीजे पर रंगारंग गानों के साथ रेन डांस का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्‍या में न केवल सोसायटीवासी, बल्कि आसपास के लोग भी शामिल हुए. दिन भर यहां रंगों के साथ पानी की बौछारों के बीच लोग डांस करते रहे और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली (Holi 2023) की बधाईयां देते रहे. यह क्रम देर शाम तक चला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *