दिल्‍ली-एनसीआर

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक की मौत कैसे हुई, DDU में क्‍यों हुआ पोस्‍टमॉर्टम, फॉर्म हाउस कब आए, दिनभर क्‍या किया, हो रही जांच

Satish Kaushik death reason postmortem in DDU Hospital when come to Delhi farmhouse Delhi Police investigate satish kaushik news, Anupam Kher, satish kaushik age, सतीश कौशिक समाचार, अनुपम खेर, सतीश कौशिक उम्र, सतीश कौशिक, सतीश कौशिक मृत्यु कारण, सतीश कौशिक मौत की वजह, सतीश कौशिक, satish kaushik death reason, Why actor Satish Kaushik postmortem being done at Delhi Deen Dayal Upadhyay Hospital Satish Kaushik , Satish Kaushik News , Satish Kaushik death , how Satish Kaushik died, Satish Kaushik Film , satish kaushik calendar , satish kaushik family , satish kaushik movies , Satish Kaushik comedian , satish kaushik last Film, अभिनेता सतीश कौशिक पोस्टमार्टम, दिल्ली दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल सतीश कौशिक, सतीश कौशिक समाचार, सतीश कौशिक की मृत्यु, सतीश कौशिक की मृत्यु कैसे हुई, सतीश कौशिक फिल्म, सतीश कौशिक कैलेंडर, सतीश कौशिक परिवार, सतीश कौशिक फिल्में, सतीश कौशिक कॉमेडियन, सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म

नई दिल्ली: हिन्दी फिल्म इंडस्‍ट्री बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक का 8-9 मार्च की मध्य रात्रि निधन (Satish Kaushik Death) हो गया. वह होली (Holi) का त्योहार मनाने के लिए मुंबई से दिल्ली (Delhi) आए हुए थे. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. दिल्‍ली के दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital, Delhi) में उनकी बॉडी का पोस्‍टमॉर्टम किया गया. हालांकि अब सतीश कौशिक की मौत को लेकर दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) भी अलग अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है. वह दिल्‍ली के बिजवासन में फॉर्म हाउस (Farm House in Bijwasan) कब आए…दिनभर क्या किया, दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Satish Kaushik Death News

दिल्ली पुलिस की साउथ-वेस्ट जिला पुलिस (Delhi South-West District Police) सतीश कौशिश की मौत के मामले की जांच कर रही है. दरअसल, सतीश कौशिक ने दिल्‍ली के बिजवासन के फॉर्म हाउस में 8 मार्च को जमकर होली खेली. इस दौरान अपने ट्विटर हैंडल (satish Kaushik Twitter) पर उन्‍होंने होली के जश्‍न की कई सारी तस्‍वीरें भी पोस्‍ट कीं.

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे उनकी तबीयत खराब हुई. पुलिस इस बात की जांच कर ही है कि वह इस फॉर्म हाउस में कब आए और उन्‍होंने पूरे दिन क्या किया, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, क्‍योंकि इसकी कोई जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है, क्योंकि पुलिस को सूचित नहीं किया गया.

उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्‍हें तुरंत गुरुग्राम फोर्टिस हॉस्पिटल (Gurugram Fortis Hospital) ले जाया गया, क्‍योंकि बिजवासन के फॉर्म हाउस से सबसे पास में गुरुग्राम का फोर्टिस हॉस्पिटल ही पड़ता है. रात के समय सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ने पर उनके साथ मौजूद लोग ही उन्हें लेकर फोर्टिस अस्पताल पहुंचे. यहां आने से पहले दिल्‍ली पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

बताया जा रहा है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचने से पहले ही सतीश कौशिक ने गेट पर दम तोड़ दिया था. अस्पताल की तरफ से ही उनकी मौत की जानकारी पुलिस को दी गई थी. चूंकि उन्हें दिल्ली से गुरुग्राम लाया गया था, इसलिए दिल्ली पुलिस ने तय किया कि शव का पोस्टमार्टम हरिनगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कराया जाएगा. यहां डॉक्‍टरों के पैनल ने उनकी बॉडी का पोस्‍टमॉर्टम (Satish Kaushik Post Mortem) किया.

 

नियमों के मुताबिक, जिस इलाके में किसी भी शख्स की मृत्यु होती है.. वो शख्स महत्वपूर्ण है या फिर मौत की सही वजह साफ नहीं होती है या फिर परिवार मांग करता है तो उस इलाके के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाता है.

सभी जरूरी कानूनी प्रावधानों को पूरा करने के बाद उनकी बॉडी को एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *