राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की पुलिस इंस्पेक्टर नैना कंवल (Naina Kanwal) को पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार चल रहे उसके कथित दोस्त सुमित नांदल के फ्लैट पर छापा मारा था, जब उसने कथित तौर पर खिड़की से दो अवैध हथियार फेंके थे. पुलिस ने बंदूकें अपने कब्जे में ले लीं और उसे गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. आइये जानते हैं कौन हैं नैना कंवल?
Naina Kanwal News
नैना कंवल का जन्म 1996 में हरियाणा के पानीपत में हुआ था. वह एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान (International Wrestler Naina Kanwal) हैं. उसके पिता रामकरण और उसकी मां बाला देवी — दोनों अपने गांव सुतना के सरपंच रह चुके थे. उनके भाई और पिता कुश्ती के प्रति उत्साही थे.
नैना ने सात बार हरियाणा केसरी (Haryana Kesari) पुरस्कार जीता. वह 2022 में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police Inspector Naina Kanwal) में सब-इंस्पेक्टर बनीं. उन्हें नौकरी स्पोर्ट्स कोटे से मिली थी. हालांकि, उनकी नियुक्ति के बमुश्किल एक साल बाद, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
नैना के नाम कई अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज हैं. 2014 में, उसने यूरोप में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप, 2016 जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप मंगोलिया, 2018 अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप रोमानिया आदि में भारत का प्रतिनिधित्व किया. नैना 2018 से रोहतक में ट्रेनिंग कर रही थी.
इस बीच नैना कंवल के पिता रामकरण ने मीडिया को बताया कि घटना के वक्त नैना फ्लैट में अकेली थी. उनकी बेटी पूरी तरह से बेकसूर है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास अवैध हथियार रखने का आरोप गलत है.
उसने कहा कि पुलिस सुमित नांदल तक पहुंचने के लिए उसके घर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने नैना को निशाना बनाया.
View this post on Instagram
नैना कंवल एक इंस्टाग्राम मॉडल (Naina Kanwal Instagram) भी हैं. सोशल मीडिया वेबसाइट पर उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका एक फैन पेज भी है जिसके 31000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नैना कंवल जिम में अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. वह अपने एब्स भी फ्लॉन्ट करती हैं. राजस्थान पुलिस ने उन्हें निलंबित कर दिया है.