न्यूयार्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में बनाने के लिए घोषित किया था. इसके बाद ही विश्व ने सही मायने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अपनाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहली बार योग सत्र का नेतृत्व करेंगे, जो कि भारत के लिए गौरव का विषय होगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में जागरूकता को बढ़ावा देना है.
भारत संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि है और संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक स्मरणोत्सव के रूप में यूएन मुख्यालय में इस दिन योग सत्र का नेतृत्व करेंगे.
योग सत्र 21 जून को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी लॉन में चलेगा. पिछले साल इसी जगह दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी.
ऐतिहासिक योग सत्र में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजदूतों, दूतों, सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वैश्विक और प्रवासी समुदाय के प्रमुखों के शामिल होने की उम्मीद है.