दिल्‍ली-एनसीआर

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इरोज सम्पूर्णम सोसायटी (ग्रेटर नोएडा) में योग दिवस का आयोजन

9th International Yoga Day Yoga Day organized at Eros Sampoornam Society Greater Noida West

ग्रेटर नोएडा. 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (9th International Yoga Day) के अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी (Eros Sampoornam Society) में प्रात: 7 बजे से सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन एवं सोसायटी की भाजपा इकाई ने आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) से मान्यता प्राप्त मोक्षयतन योग संस्थान की सहायता से योग दिवस के कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इसके साथ ही सोसाइटी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस में भाग ले रहे हैं, उसी से प्रेरित होकर निवासियों ने प्रधानमंत्री एवं योग दिवस के पोस्टर लगाकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

योग दिवस कार्यक्रम में प्रमुख प्रशिक्षक ममता शर्मा, दिव्या शर्मा एवं रूपाली नैथानी ने सोसायटी के लोगों को योगासन कराए व योगासन के फायदे भी लोगों को बताएं.

इस कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन एवं सोसायटी की भाजपा इकाई के सदस्य नवनीत जुनेजा, अभिषेक सिंह, पूनम गौतम ने सम्मिलित रूप से किया.

इस आयोजन में निवासियों में उत्साह दिखा और उन्होंने भारी संख्या में इसमें भाग लिया. आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) से मान्यता प्राप्त मोक्षयतन योग संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी गई. योग कार्यक्रम के समापन के बाद सभी निवासियों ने एक साथ भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के नारे भी लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *