Greater Noida वेस्ट मेट्रो रूट पर छोटे साइज के होंगे स्टेशन, कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा प्रॉजेक्ट
नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट प्रॉजेक्ट की फाइल केंद्र में आगे बढ़ी है। कैबिनेट नोट को पीएमओ से मंजूरी मिल गई है. अब यह तकरीबन तय हो गया है कि अगली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा. मंत्रालय के सभी सवालों के जवाब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दे दिए हैं.
साथ ही स्टेशन की डिजाइन जो पहले बड़े और ज्यादा कमर्शल स्पेस के साथ बनने थे, उसमें बदलाव कर दिया गया है. अब स्टेशन छोटे बनाए जाएंगे। एनएमआरसी अधिकारियों को उम्मीद है कि कैबिनेट में मंजूरी मिलने में कोई अड़चन नहीं आएगी.
यह रूट 14.958 किलोमीटर लंबा होगा जिसमें 9 स्टेशन होंगे। पहले चरण में नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक मेट्रो चलेगी, जिसमें 5 स्टेशन होंगे। नोएडा क्षेत्र में सेक्टर-122 और सेक्टर-123 जबकि ग्रेनो वेस्ट के क्षेत्र में सेक्टर-4 ,ईकोटेक-12 और सेक्टर-2 में स्टेशन बनाए जाएंगे। इस कॉरिडोर की लंबाई 9.605 किलोमीटर होगी. यह डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है. यूपी सरकार भी मंजूरी दे चुकी है.