Delhi-NCR Noida, Greater Noida Black Spots: दिल्ली-एनसीआर के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में करीब 12 से ज्यादा ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. गंभीर बात यह है कि इन ब्लैक स्पॉट जगहों पर बीते एक साल में 6 से ज्यादा लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. इसको ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है.
Noida-Greater Noida News
गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव (Gautam Budh Nagar DCP (traffic) Anil Kumar Yadav) के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 12 से अधिक जगहों को ब्लैक स्पॉट (Noida, Greater Noida Black Spots) के तौर पर चिन्हित किया गया है, जहां पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
ये हैं वो जगहें…
धूप मानिकपुर
औरंगापुर पेट्रोल पंप
भारत धर्म कांटा
महामाया ओवरब्रिज
जीआईपी के आसपास के क्षेत्र
जीरो प्वाइंट, यमुना कट
सिरसा गोलचक्कर
तिलप्ता गोलचक्कर
कच्ची रोड टी प्वाइंट
यमुना एक्सप्रेस वे के क्षेत्र
सेक्टर 37
गिछौर रेड लाइट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज संपूर्णम सोसायटी में Holi की धूम, रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन, रंगों के साथ खूब हुआ रेन डांस
एबीपी से बातचीत में उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इन सड़कों पर चलते समय बेहद सावधान रहें, ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें.
वहीं पिछले सालों की तुलना में ब्लैक स्पॉट जगहों में कमी आई है. हाईवे, एक्सप्रेस हाईवे और सड़कों के विस्तार को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बीते सालों से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जो एक चिंता का विषय है. अब परिवहन विभाग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक कर रही हैं. वाहन चलाते समय महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखने के लिए अब लोगों से ठोस अपील की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता आ सके.