विदेश

पाकिस्‍तान में खतरे में हिंदू, इतना हो रहा उत्‍पीड़न कि अब सड़कों पर उतरेंगे, इस दिन होगा आंदोलन

Hindus in danger in Pakistan Hindu Protest in Pak Hindu Girl Kidnapping Land Grabing Abduction

कराची : पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (Hindu In Pakistan) के सदस्य जबरन धर्मांतरण, अपहरण और नाबालिगों के विवाह (Conversion, kidnapping and marriage of minors) की बढ़ती घटनाओं के विरोध में इस महीने के अंत में एक रैली करेंगे और यहां सिंध विधानसभा भवन के बाहर एकत्र होंगे. सिंध प्रांत में कई हिंदू समुदाय के नेताओं द्वारा आयोजित की जा रही रैली 30 मार्च को देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद (पीडीआई) के बैनर तले (Pakistan Hindu Protest) आयोजित की जाएगी.

Pakistan Hindu News

संगठन द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टरों में कहा गया है कि यह रैली सिंध प्रांत में अपहरण, जबरन धर्मांतरण और नाबालिग लड़कियों की शादी और हिंदू समुदाय की भूमि पर जबरन कब्जा करने के विरोध में आयोजित की जा रही है.

पीडीआई के अध्यक्ष फकीर शिवा कुची ने कहा, “हम हिंदू समुदाय से हजारों लोगों के रैली में भाग लेने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने हमारी महिलाओं और लड़कियों के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और फर्जी विवाह पर आंखें मूंद ली हैं.” उन्होंने कहा कि संगठन ने जागरूकता फैलाने के लिए पूरे प्रांत में रैलियां निकालनी शुरू कर दी हैं.

उन्होंने बताया, “हम चाहते हैं कि जब यह विरोध रैली 30 मार्च (Pakistan Hindu Protest) को आयोजित की जाएगी, तब हर कोई देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों के सामने आने वाले मुद्दों को देखे.”

कुची ने कहा कि उनकी मांग है कि जबरन धर्मांतरण और विवाह के खिलाफ सिंध विधानसभा में एक रुका हुआ विधेयक पारित किया जाए.

Pakistan : PoK में छात्राओं, महिला टीचरों का हिजाब पहनना हुआ जरूरी, कहा- हिजाब पहनना अल्‍लाह, पैंगबर का आदेश

सिंध प्रांत के विभिन्न जिलों में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला 2019 में सिंध विधानसभा में उठा था.

एक प्रस्ताव पर बहस हुई और कुछ विधायकों की आपत्तियों पर संशोधन के बाद सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया कि इसे केवल हिंदू लड़कियों तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए.

जबरन धर्मांतरण को अपराध ठहराने वाले विधेयक को हालांकि बाद में विधानसभा में खारिज कर दिया गया. इसी तरह का विधेयक फिर से प्रस्तावित किया गया था, लेकिन 2021 में इसे खारिज कर दिया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *