विदेश

Pakistan : PoK में छात्राओं, महिला टीचरों का हिजाब पहनना हुआ जरूरी, कहा- हिजाब पहनना अल्‍लाह, पैंगबर का आदेश

Pakistan Pok Hijab made mandatory for students teachers Pok Education Minister Dewan Ali Khan Chughtai pok, pok news, pok india, hijab, hijab students, hijab lady, hijab history, hijab girl, hijab girl dp, hijab dp, hijab style, pakistan occupied kashmir, pakistan news, pakistan occupied kashmir map, pakistan pok, पीओके, पीओके न्यूज, पीओके इंडिया, हिजाब, हिजाब स्टूडेंट्स, हिजाब लेडी, हिजाब हिस्ट्री, हिजाब गर्ल, हिजाब गर्ल डीपी, हिजाब डीपी, हिजाब स्टाइल, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, पाकिस्तान न्यूज, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मैप, पाकिस्तान पीओके

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (Pakistan Occupied Kashmir) यानि पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (PoK) में शिक्षण संस्थानों में छात्राओं और शिक्षकों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया गया. एक सर्कुलर में पीओके के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासन को निर्देश दिया कि वे हिजाब के संबंध में अपने आदेशों को अक्षरशः लागू करना सुनिश्चित करें.

पीओके की सरकार की तरफ से चेतावनी जारी की गई कि अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों को लागू करने में विफल रहने पर संस्था के प्रमुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, सर्कुलर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि हिजाब नहीं पहनने वाली छात्राओं और शिक्षकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.

‘उसकी पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो चुकी थी, फ‍िर भी तुर्की नागरिक ने हमें शाकाहारी भोजन दिलवाया’

PoK सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सर्कुलर के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि यह देखा गया है कि संस्थानों के प्रमुख अधिकारियों द्वारा पूर्व में जारी ड्रेस कोड को लागू नहीं कर रहे हैं. शिक्षा अधिकारी हालांकि पूर्व में जारी ड्रेस कोड के बारे में जानकारी नहीं दे सके.

सबसे ‘खतरनाक जंगली चिड़ियों की फौज’, पलक झपकते कर रही फसलें तबाह

अधिकारियों ने परिपत्र को कार्यालय का “आंतरिक मामला” करार देते हुए कहा कि यह शैक्षिक संस्थानों में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है.

जियो न्यूज से बात करते हुए, पीओके के शिक्षा मंत्री दीवान अली खान चुगताई ने दावा किया कि अधिसूचना “हमारे धर्म और हमारे समाज के नैतिक मूल्यों” के अनुरूप जारी की गई है. उन्होंने कहा कि “यह [हिजाब पहनना] अल्लाह और पवित्र पैगंबर (उन पर शांति) का आदेश है,”

पाकिस्तान अपने यहां हिंसा के लिए अफगानिस्तान को दोषी न ठहराए : तालिबान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *