किसानों कहना है कि ये पक्षी बहुत ढीट हो चुके हैं और किसी से नहीं डरते हैं. उन पर कुछ भी फेंका जाए तो वे इसके आदी हो चुके हैं. किसान पक्षियों को डराने के लिए उन पर मिट्टी फेंकते हैं. कभी तो उन्हें दौड़ कर भगाना होता है. पक्षियों के ना होने पर किसान अकेले भी खेत पर काम कर सकते थे. लेकिन अब कम से कम पांच लोग खेत पर काम करने वाले चाहिए होते हैं.