देश

उमेश पाल हत्याकांड: यूपी पुलिस ने मार गिराया एक और आरोपी, अतीक अहमद गैंग ने दिया नाम ‘नान बाबा’

Umesh Pal murder accused Vijay Chowdhary Usman killed by UP police Atiq Ahmed gang named Naan Baba Vijay Chaudhary,usman encounter, Umesh Pal murder case,umesh pal, Kaudhiyara, Atiq Ahmed gang, atiq ahmed, Allahabad news, Allahabad latest news, Allahabad news live, Allahabad news today, Today news Allahabad,विजय चौधरी, उस्मान मुठभेड़, उमेश पाल हत्याकांड, उमेश पाल, कौधियारा, अतीक अहमद गिरोह, अतीक अहमद, इलाहाबाद समाचार, इलाहाबाद नवीनतम समाचार, इलाहाबाद समाचार लाइव, इलाहाबाद समाचार आज, आज समाचार इलाहाबाद,

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) का आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उमेश पाल पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी.

कौंधियारा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोठी और बेलवा के बीच करीब पांच बजे हुई. विजय चौधरी उर्फ उस्मान की गर्दन, सीने और जांघ में गोलियां लगी हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपी को कौंधियारा में लोग ‘नान बाबा’ के नाम से भी जानते हैं और उसे उस्मान नाम अतीक गिरोह के लोगों ने दिया है.

उन्होंने बताया कि उस्मान का भाई राकेश चौधरी हिस्ट्रीशीटर है और वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. राकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *