गैरसैंण (उत्तराखंड) : (Uttarakhand Budget 2023-24) उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल (Uttarakhand Finance Minister Prem Chand Agarwal) ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह चालू वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 18.05 प्रतिशत अधिक है. बजट में शिक्षा (Uttarakhand Education Budget) के लिए 10,459 करोड़ रुपये, जोशीमठ भूधंसाव राहत कार्यों (joshimath landslide relief operations) के लिए 1,000 करोड़ रुपये तथा 300 मेगावॉट लखवाड परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है .
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी में चल रहे सत्र के दौरान अपना दूसरा बजट पेश करते हुए अग्रवाल ने इस साल उत्तराखंड में होने वाली जी-20 की तीन बैठकों (Uttarakhand G-20 Meetings) के लिए भी 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
Uttarakhand Budget 2023 News
बजट में अगले वित्त वर्ष में 57,057 करोड रुपये की राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया गया है. जबकि चालू वित्त वर्ष में राजस्व प्राप्ति 51,474 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.
उत्तराखंड सरकार का बड़ा एक्शन, रातोंरात हटा दी गईं 25 मजारें, जानें कहां हुई कार्रवाई और इसकी वजह
उत्तराखंड बजट में कुल व्यय 77,407.08 करोड़ रुपये अनुमानित है जो पिछली बार के मुकाबले 18.05 फीसदी अधिक है. इस बार प्रदेश में राजस्व अधिशेष बजट पेश किया गया है जो 4,309 करोड रुपये है. बजट में राजकोषीय घाटा 9,046 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है.
Uttarakhand Budget 2023 में कर के अलावा अन्य स्रोतों से राजस्व 25,654 करोड रुपये अनुमानित है जबकि 13,133 करोड रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है.
2024 के चुनावों में BJP उत्तराखंड में कितनी सीटें जीतेगी, सीएम पुष्कर धामी ने बताया
शिक्षा क्षेत्र को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए बजट में 10,459.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें उत्कृष्ट संकुल विद्यालय के लिए 51 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है.
पर्यटन उद्योग (Uttarakhand Tourism Budget 2023) को बढावा देने के लिए बजट में 302.04 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें टिहरी झील के विकास को लेकर 15 करोड़, पर्यटन अवस्थापना के लिए 60 करोड़ और आगामी चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) की सुख-सुविधाओं के लिए 10 करोड़ की धनराशि रखी गयी है .
Holi पर पहाड़ी गानों पर जमकर नाचे सीएम पुष्कर धामी, खूब उड़ाया रंग-गुलाल, देखें कैसे मनाई होली
बजट में उद्योग विभाग के लिए 461.31 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें कार्यबल विकास के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के लिए 4,217.87 करोड़ का प्रावधान किया गया है .
ऊर्जा विभाग के लिए 1,251.33 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें 300 मेगावॉट बहुउददेशीय लखवाड परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये रखे गए हैं. जबकि देहरादून की बढती पेयजल मांग को देखते हुए सौंग नदी पर बांध निर्माण योजना के लिए 110 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
Joshimath Crisis: जोशीमठ संकट खतरनाक है, उत्तराखंड हिलोरें ले रहा है… वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जताई चिंता
जोशीमठ तथा अन्य स्थानों में भू धंसाव या ऐसी ही अन्य समस्याओं के लिए राहत कार्यों हेतु 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जी-20 सम्मेलन की बैठकों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जबकि राज्य के विभिन्न विभागों के अवस्थापना कार्य हेतु 1,300 करोड़ रुपये दिए गए हैं .
बजट में किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु 215 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के लिए 1,294.15 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. करीब एक घंटे के अपने बजट भाषण की शुरूआत अग्रवाल ने गढ़वाली भाषा से की.
उत्तराखंड की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…