Delhi, Noida, Greater Noida Weather Update: पिछले दिनों तेज गर्मी और धूप से परेशान रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों की शनिवार सुबह की शुरुआत बेहद खुशनुमा हुई. अचानक मौसम ने अंगडाई ली और अल सुबह तेज सर्द हवाओं के साथ धीमी धीमी बारिश शुरू हो गई. सुबह तेज सर्द हवाओं चलीं और 6 बजे के बाद से बूंदाबादी का दौर शुरू हो गया. मौसम में इस बदलाव से पारा तेजी से गिरा है. मौसम के लिहाज से आने वाले कुछ दिन दिल्ली एनसीआर के लिए ऐसे ही बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में तेज हवाएं चलने की शुरुआत हुई और बारिश का दौर शुरू हो गया. IMD का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ेंगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ईस्ट में सुबह से तेज हवाएं चलीं और बारिश शुरु हो गई. ज्यादातर इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है और बारिश होने की वजह से पारा तेजी से गिरेगा. दिल्ली के अलावा गुड़गांव और फरीदाबाद का भी यही मौसम अपडेट है.
अगले कई दिन तक कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का वेदर (Delhi, Noida, Greater Noida Weather Update)
अधिकारी का कहना है कि 19 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश होगी. वहीं, 20 तारीख को मौसम और तेजी से बदलेगा और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होगी. 21, 22 और 23 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे.