दिल्‍ली-एनसीआर

दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सर्द हवाओं-बारिश से बदला मौसम, इस दिन होगी और तेज बारिश, Weather Update

Delhi, Noida, Greater Noida Weather Update cold winds and heavy rains IMD delhi rain, noida rain, weather, weather news hindi, mausam vibhag, aaj ka mausam, mausam ki jankari, weather, weather today, weather news hindi, weather today march 18, delhi ka mausam, uttar pradesh temeprature update, imd rainfall, imd rainfall alert, aaj ke mausam ki jankari, kaisa rahega mausam, himachal pradesh mausam, मौसम, तापमान, बारिश, मौसम विभाग

Delhi, Noida, Greater Noida Weather Update: पिछले दिनों तेज गर्मी और धूप से परेशान रहे दिल्‍ली एनसीआर के लोगों की शनिवार सुबह की शुरुआत बेहद खुशनुमा हुई. अचानक मौसम ने अंगडाई ली और अल सुबह तेज सर्द हवाओं के साथ धीमी धीमी बारिश शुरू हो गई. सुबह तेज सर्द हवाओं चलीं और 6 बजे के बाद से बूंदाबादी का दौर शुरू हो गया. मौसम में इस बदलाव से पारा तेजी से गिरा है. मौसम के लिहाज से आने वाले कुछ दिन दिल्‍ली एनसीआर के लिए ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में तेज हवाएं चलने की शुरुआत हुई और बारिश का दौर शुरू हो गया. IMD का कहना है कि दिल्‍ली एनसीआर में शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ेंगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

sudden change of weather swathes Delhi, as rain lashes several parts of the national capital. Visuals from the India Gate area.
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश के साथ ही मौसम में अचानक बदलाव हुआ. सुबह सुबह इंडिया गेट का दृश्य।

 

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट और ईस्‍ट में सुबह से तेज हवाएं चलीं और बारिश शुरु हो गई. ज्‍यादातर इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है और बारिश होने की वजह से पारा तेजी से गिरेगा. दिल्‍ली के अलावा गुड़गांव और फरीदाबाद का भी यही मौसम अपडेट है.

sudden change of weather swathes Delhi, as rain lashes several parts of the national capital. Visuals from the India Gate area.
दिल्‍ली के कई हिस्‍सों में सुबह से बारिश शुरू हो गई…

अगले कई दिन तक कैसा रहेगा दिल्‍ली एनसीआर का वेदर (Delhi, Noida, Greater Noida Weather Update)

अधिकारी का कहना है कि 19 फरवरी को दिल्‍ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश होगी. वहीं, 20 तारीख को मौसम और तेजी से बदलेगा और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होगी. 21, 22 और 23 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *