Mata Vaishno Devi Durga Bhavan: चैत्र नवरात्र 2023 (Chaitra Navratri 2023) पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi, Katra) भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब कटरा में भक्तों को निःशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी. कटरा में निर्मित श्री माता वैष्णो देवी भवन का जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा उद्घाटन किया. खास बात यह है कि माता वैष्णो देवी दुर्गा भवन (Mata Vaishno Devi Durga Bhavan) में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्रि 2023 से पहले कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में 5 मंजिला दुर्गा भवन (5 storey Durga Bhawan at Shri Mata Vaishno Devi Bhawan, Katra) का उद्घाटन किया.
दुर्गा भवन को तैयार होने में 19 महीने लगे थे और इसकी लागत 27 करोड़ है. 5 मंजिला यह भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है.
दुर्गा भवन में चार लिफ्ट हैं. यहां वॉशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है. हर मंजिल पर विकलांग तीर्थयात्रियों (disabled pilgrims) के लिए स्पेशल वॉशरूम का निर्माण किया गया है.
दुर्गा भवन में 2500 यात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास होगा. 5 मंजिला भवन में वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा यह भवन वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत फायदेमंद होगा. आने वाले दिनों में सुविधाएं और बढ़ेंगी. भवन के उद्घाटन के बाद, उपराज्यपाल 22 मार्च से चैत्र नवरात्रों के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे.
कटरा से वैष्णो देवी भवन तक ‘चंद मिनटों’ में पूरी होगी यात्रा, हवा में होगा सफर, खर्चा बहुत कम आएगा
अधिकारियों ने कहा, ‘दुर्गा भवन का निर्माण यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा.’ दुर्गा भवन के प्रत्येक तल पर विशेष रूप से विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए विशेष स्नानागार का निर्माण भी किया गया है.