एचसीएल द्वारा सुबह 5 बजे से 10 बजे तक आयोजित साइक्लोथॉन (HCl cyclothon, Noida) के कारण रविवार को नोएडा में कई सड़कें डायवर्जन (NOIDA TRAFFIC DIVERSION) होंगी. पुलिस के मुताबिक, साइक्लोथॉन सेक्टर 18 में डीएलएफ पार्किंग से शुरू होकर नर्सरी तिराहा, अट्टा अंडरपास, कैंब्रिज स्कूल तिराहा से होते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से होते हुए सेक्टर 60 से यू-टर्न लेते हुए वापस लौटेगी. यह फिर एलिवेटेड कॉरिडोर से होते हुए अट्टा अंडरपास और Filmcity fly over से यू-टर्न लेते हुए डीएलएफ पार्किंग तक तक वापस पहुंचेगी.
नोएडा में इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन (NOIDA TRAFFIC DIVERSION ON THESE ROUTES)
Noida Traffic Police के अनुसार, चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी से एलिवेटेड फिल्म सिटी फ्लाईओवर की ओर आने वाले ट्रैफिक को गदन नाला से आगे एक्सप्रेस वे पर बाएं मुड़ना होगा और सेक्टर 37 से सेक्टर 71 होते हुए गंतव्य की ओर जाना होगा.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से एलिवेटेड रूट से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर 37, सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होते हुए महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य की ओर जा सकेगा.
एलिवेटेड रोड से कैंब्रिज स्कूल तिराहा होते हुए ट्रैफिक कैंब्रिज तिराहा से बाएं मुड़कर एलिवेटेड रोड के नीचे गंतव्य की ओर जा सकेगा.
Noida-Greater Noida Black Spots: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 12 से ज्यादा ब्लैक स्पॉट्स, यहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, ध्यान से चलें
एनटीपीसी से एलिवेटेड रोड पर चढ़कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाला ट्रैफिक एलिवेटेड रोड के नीचे गिझौद चौक, सेक्टर 57 या होशियारपुर होते हुए गंतव्य तक जा सकेगा.
सेक्टर 57, 58 और 59 से शॉप्रिक्स तिराहा से सेक्टर 60 की ओर बाएं मुड़कर जाने वाले एलिवेटेड रोड के नीचे यू-टर्न लेकर फिर होशियारपुर होते हुए गिझौद चौक की ओर जा सकेंगे.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सर्द हवाओं-बारिश से बदला मौसम, इस दिन होगी और तेज बारिश, Weather Update
एनएच-24, सेक्टर 62 से सेक्टर 60 होते हुए एलिवेटेड रोड से जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 60 अंडरपास से सेक्टर 71 और सिटी सेंटर, सेक्टर 37 तक पहुंच सकेगा.
Jewar International Airport से इस दिन पहली उड़ान भरेगा प्लेन, जल्द पकड़ सकेंगे Flight, पूरा हो गया इतना काम
डीएस ग्रुप, सेक्टर 70 और सेक्टर 18 की ओर एलिवेटेड रोड से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 60 से सेक्टर 71 की ओर लेफ्ट टर्न लेना होगा और सिटी सेंटर, सेक्टर 37 होते हुए गंतव्य की ओर जाना होगा.