गौतबुद्धनगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम बेहद तेजी से चल रहा है. काम की तेजी का आलम यह है कि एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग (Air Traffic Control) और रनवे (Noida International Airport Run Way) का काम लगभग 28 पर्सेंट तक पूरा कर लिया गया है. जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Jewar International Airport) का निर्माण करवा रही कंपनी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि 15 जून के आखिर तक इन तीनों का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा.
Jewar International Airport News
उनके अनुसार, 2025 दिसंबर-जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा कर मार्च 2024 में एयरपोर्ट पर पहला ट्रायल शुरू हो जाएगा. सितंबर 2014 में जेवर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक, कार्गो और इंटरनेशनल उड़ान शुरू हो जाएंगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद करीब एक लाख लोगों को डायरेक्ट और इंन डायरेक्ट रूप से रोजगार मिलेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 6 रनवे का होगा.
डॉ.अरूणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस जमीन पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है. एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से लेकर संचालन तक का काम स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी को दिया गया है.
आपको बता दें कि ज्यूरिख एजी कंपनी भारतीय कंपनी प्रोजेक्ट्स से एयरपोर्ट का निर्माण करवा रही है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए भी जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चालू हो गई है. हर हाल में पहले चरण का का काम सितंबर 2024 से पहले-पहले पूरा करके एयरपोर्ट से उड़ान भरनी है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. निर्माण कार्य करने के लिए कर्मचारी और मशीनरी की संख्या बढ़ा दी गई है. फरवरी से लेकर जून तक सबसे तेजी से एयरपोर्ट का काम होगा. फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करीब 28 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे और एटीसी का काम तेजी के साथ कराया जा रहा है. अगले दो महीने में 50 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा. जून के आखिरी सप्ताह में करीब 60 प्रतिशत तक काम पूरा हो जाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम पूरा होने के बाद लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.