दिल्‍ली-एनसीआर

Jewar International Airport से इस दिन पहली उड़ान भरेगा प्‍लेन, जल्‍द पकड़ सकेंगे Flight, पूरा हो गया इतना काम

Jewar International Airport first flight will take off on march 2024, jewar airport, jewar international airport,jewar airport construction, jewar airport map, jewar airport map pdf, jewar airport village list, jewar airport village list, jewar airport village list in hindi, jewar airport completion date, jewar airport construction company, noida international airport, noida international airport logo, noida international airport design, noida international airport master plan, noida international airport master plan, delhi noida international airport, जेवर एयरपोर्ट, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर एयरपोर्ट कंस्ट्रक्शन, जेवर एयरपोर्ट मैप, जेवर एयरपोर्ट मैप पीडीएफ, जेवर एयरपोर्ट गांव लिस्ट, जेवर एयरपोर्ट गांव लिस्ट इन हिंदी, जेवर एयरपोर्ट कंस्ट्रक्शन कंस्ट्रक्शन कंपनी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट , नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोगो, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का डिजाइन, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान, दिल्ली नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

गौतबुद्धनगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम बेहद तेजी से चल रहा है. काम की तेजी का आलम यह है कि एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग (Air Traffic Control) और रनवे (Noida International Airport Run Way) का काम लगभग 28 पर्सेंट तक पूरा कर लिया गया है. जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Jewar International Airport) का निर्माण करवा रही कंपनी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि 15 जून के आखिर तक इन तीनों का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा.

Jewar International Airport News

उनके अनुसार, 2025 दिसंबर-जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा कर मार्च 2024 में एयरपोर्ट पर पहला ट्रायल शुरू हो जाएगा. सितंबर 2014 में जेवर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक, कार्गो और इंटरनेशनल उड़ान शुरू हो जाएंगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद करीब एक लाख लोगों को डायरेक्ट और इंन डायरेक्ट रूप से रोजगार मिलेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 6 रनवे का होगा.

डॉ.अरूणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस जमीन पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है. एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से लेकर संचालन तक का काम स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी को दिया गया है.

आपको बता दें कि ज्यूरिख एजी कंपनी भारतीय कंपनी प्रोजेक्ट्स से एयरपोर्ट का निर्माण करवा रही है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए भी जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चालू हो गई है. हर हाल में पहले चरण का का काम सितंबर 2024 से पहले-पहले पूरा करके एयरपोर्ट से उड़ान भरनी है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. निर्माण कार्य करने के लिए कर्मचारी और मशीनरी की संख्या बढ़ा दी गई है. फरवरी से लेकर जून तक सबसे तेजी से एयरपोर्ट का काम होगा. फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करीब 28 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे और एटीसी का काम तेजी के साथ कराया जा रहा है. अगले दो महीने में 50 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा. जून के आखिरी सप्ताह में करीब 60 प्रतिशत तक काम पूरा हो जाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम पूरा होने के बाद लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *