नई दिल्ली : (Latest Delhi NCR Weather Update) राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादल छाये रहने और बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री रहने का अनुमान है.
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सर्द हवाओं-बारिश से बदला मौसम, इस दिन होगी और तेज बारिश, Weather Update
विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
उत्तराखंड के मौसम में ऐसा पहली बार हुआ है, फरवरी में ही येलो अलर्ट जारी, जानें इसके मायने
दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद का मौसम भी सुहावना बना रहेगा और यहां भी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 तारीख तक मौसम सुहावना बना रहने की उम्मीद है और तापमान में भी तेजी नहीं देखने को मिलेगी.
उत्तराखंड में आराम कर रहीं थीं 350 भेड़-बकरियों, अचानक आसमान से गिरी बिजली, एक-एक कर…
गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.
Wheat Price: बढ़ सकते हैं आटे के दाम! बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, 2,600 करोड़ नुकसान का अनुमान
Latest Delhi NCR Weather Update