उत्तराखंड

उत्तराखंड में आराम कर रहीं थीं 350 भेड़-बकरियों, अचानक आसमान से गिरी बिजली, एक-एक कर…

Uttarakhand, Uttarkashi, Khattu Khal forests, sheep goats killed in lightening, बिजली गिरने से बकरियों की मौत, उत्तराखंड, उत्तरकाशी, खट्टू खाल के जंगल, बिजली गिरने से भेड़-बकरियों की मौत, बिजली गिरने से मौत, बकरियों की मौत, Uttarakhand News, Uttarkashi News, उत्तराखंड न्‍यूज, उत्तरकाशी न्‍यूज

उत्तराखंड (Uttarakhand) में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के खट्टू खाल के जंगलों (Khattu Khal forests) में शनिवार शाम बिजली गिरने से 350 से अधिक बकरियों और भेड़ों की मौत (350 sheep goats killed) हो गयी.बारसू गांव के निवासी संजीव रावत और उनका दोस्त अपनी भेड़-बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी (Rishikesh to Uttarkashi) ले जा रहे थे, तभी बिजली गिरने से कम से कम 300 जानवरों की मौत हो गई.

Uttarkashi News

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में 30 मार्च तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

उत्तराखंड : पूर्णागिरि धाम में बड़ा हादसा, डंफर ने लोगों को कुचला, 5 की मौत, कई गंभीर घायल

उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) के डुंडा प्रखंड से राजस्व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया तथा प्रभावित परिवार को अंतरिम राहत प्रदान करने की अन्य औपचारिकताएं पूरी की.

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में एक के बाद एक आए 14 भूकंप, पिथौरागढ़ की जमीन सबसे ज्‍यादा हिली

उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के नायब तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने कहा, “घटना रात में हुई जब उत्तरकाशी जिले के वर्सु गांव के भगत राम और संजीव सिंह की भेड़ें आराम कर रही थीं और दोनों रात के खाने की तैयारी में व्यस्त थे.”

उत्तराखंड सरकार का बड़ा एक्‍शन, रातोंरात हटा दी गईं 25 मजारें, जानें कहां हुई कार्रवाई और इसकी वजह

अधिकारी ने कहा कि पशुपालन परिवार के लिए व्यवसाय का मुख्य स्रोत है और उनकी आजीविका मांस सहित भेड़ और बकरी के उप-उत्पादों की बिक्री पर निर्भर करती है.

जिले में पिछले तीन-पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ बिजली चमकने और बादलों की गर्जना की घटनाएं भी हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *