अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदु कुश (Hindu Kush) में मंगलवार रात को आए 6.6 तीव्रता के बड़े भूकंप (Earthquake) ने पूरे उत्तर भारत को भी हिला दिया. उत्तराखंड में भी भूकंप (Uttarakhand Earthquake) से धरती डोल गई. इससे पहले भी पहाड़ी राज्य में हाल के दिनों में कई बार धरती डोली है. हालात ये हैं कि यहां दस दिन में लगातार भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.
आपको बता दें कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड में भूकंप (Earthquake in Uttarakhand) के 14 ऐसे भूकंप आ चुके हैं, जिन्हें लोगों ने महसूस किया है.
Uttarakhand Earthquake News
2 मार्च – 2.6 तीव्रता का भूकंप आया, बागेश्वर, सुबह 4:47 बजे
2 मार्च – 2.4 तीव्रता का भूकंप आया, पौड़ी, सुबह 10:31 बजे
6 मार्च – 2.2 तीव्रता का भूकंप आया, पिथौरागढ़, रात 10:21 बजे
5 मार्च – 1.8 तीव्रता का भूकंप आया, उत्तरकाशी, सुबह 10:09 बजे
5 मार्च को उत्तरकाशी में 2.5, 1.8 तीव्रता का भूकंप आया.
13 जनवरी को उत्तरकाशी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया.
20 जनवरी को देहरादून में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया.
22 जनवरी को पिथौरागढ़ में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया.
25 जनवरी को पिथौरागढ़ में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया.
29 जनवरी को चमोली में 2.0 तीव्रता का भूकंप आया.
10 फरवरी को रुद्रप्रयाग में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया.
24 फरवरी – 2.5 पिथौरागढ़, दोपहर 2:07 बजे
Earthquake: भूकंप से दहला उत्तर भारत, दिल्ली एनसीआर में तगड़े झटके, जानें कहां रहा केंद्र और कैसे हैं हालात
इस बारे में स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि मलिंगार क्षेत्र में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. उनका पूरा घर हिल गया और सामान भी गिरने लगे. वह परिवार समेत बाहर आ गए. भूकंप का झटका काफी तेज था, जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई.