नई दिल्ली : शान ए पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन (Shaan e Punjab Express) बुधवार सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. हालांकि ट्रेन के साथ जो वाक्या हुआ, वह भी किसी बड़े हादसे से कम नहीं. हरियाणा के पानीपत के समालखा रेलवे स्टेशन (Samalkha Railway Station) क्षेत्र में सरपट दौड़ती शान-ए-पंजाब ट्रेन (Shaan e Punjab Train) के डिब्बे अचानक अलग हो गए. ये मंजर देख सवारियां बुरी तरह डर गई. जानकारी मिलते ही ड्राइवर और गार्ड ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन के ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रोक दिया.
Indian Railways News
शान ए पंजाब एक्सप्रेस के साथ यह घटना उत्तर रेलवे जोन (Northern Railway) के अंतर्गत मनाना गांव में फाटक के पास हुई. बुधवार सुबह शान-ए-पंजाब ट्रेन के डिब्बे अचानक ट्रेन से अलग हो गए.
ट्रेन के डिब्बे अलग होते देख सवारियां बुरी तरह डर गईं कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए. हालांकि यह गनीमत रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, शान-ए-पंजाब ट्रेन नई दिल्ली से चलकर अमृतसर पंजाब (Shan-e-Punjab Train New Delhi to Amritsar, Punjab) जा रही थी. जैसे ही यह ट्रेन समालखा रेलवे स्टेशन को क्रॉस करके 7 बजकर 51 मिनट पर मनाना फाटक के पास पहुंची तो ट्रेन की कपलिंग खुल गई और ट्रेन के 8 डिब्बे अलग हो गए.
फिर ट्रेन आगे चली गई और 8 डिब्बे पीछे रहे गए. जैसे ही ड्राइवर और गार्ड को इसकी सूचना मिली दोनों ने समझदारी से काम लिया और ट्रेन को कुछ दूरी पर जाते ही रोक दिया. इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई और सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
इसके बाद रेलवे इंजीनियर्स की मदद से ट्रेन के डिब्बों को दोबारा जोड़ा गया और 8 बजकर 32 मिनट पर दोबारा से आगे रवाना कर दिया गया.
ट्रेन के डिब्बे दोबारा से जोड़ने में 40 मिनट का समय लगा और इस दौरान ट्रेन 40 मिनट लेट हो गई. गनीमत यह रही है कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.