दिल्‍ली-एनसीआर

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट VIDEO: हाईराइज सोसायटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, आंखों के सामने जलता रहा घर, लाखों का सामान खाक

Greater Noida West Fire in Gaur City 5th Avenue Society flat Goods worth lakhs burnt, Greater Noida flat catches fire, Gaur City 5th Avenue flat catches fire, Greater Noida society flat fire, viral video, ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी 5वें एवेन्यू सोसाइटी के फ्लैट में आग, ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में आग लगी, गौर सिटी 5वें एवेन्यू के फ्लैट में आग, ग्रेटर नोएडा सोसाइटी के फ्लैट में आग, वायरल वीडियो

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक हाईराइज सोसाइटी के फ्लैट में आग लग गई. आग लगने की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया और सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. घटना के वक्‍त फ्लैट मालिक घर से बाहर गए हुए थे. घटना में घर में रखा लाखों का सामान जल गया. यह हादसा गौर सिटी 5th एवेन्यू सोसाइटी (Gaur City 5th Avenue Society) के एक फ्लैट में हुआ.

सोसाइटी के जी ब्लॉक में यह फ्लैट प्रदीप कंबोज का है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. जिस वक्‍त यह हादसा हुआ, वह किसी काम से सोसाइटी से बाहर गए हुए थे. उनकी बेटी व पत्नी भी किसी काम से बाहर घर हुए थे और उन्‍होंने अपने फ्लैट पर ताला लगाया हुआ था. तभी आग लगने की घटना हुई.

Greater Noida West Gaur City 5th Avenue Society

जानकारी के अनुसार, थोड़ी देर में ही आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने आनन-फानन में आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

Noida-Greater Noida Black Spots: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 12 से ज्‍यादा ब्लैक स्पॉट्स, यहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, ध्‍यान से चलें

Gaur City 5th Avenue Society निवासी प्रदीप कंबोज के पड़ोसियों ने उन्‍हें फोन पर आग लगने की खबर दी. इसके बाद जब वह अपने फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट में भयंकर आग लगी हुई थी. उनकी आंखों के सामने उनका मकान जल रहा था.

अग्निशमन उपकरणों की मदद से वक्‍त रहते आग पर काबू पा लिया. वरना और भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था. आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की इरोज संपूर्णम सोसायटी में Holi की धूम, रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन, रंगों के साथ खूब हुआ रेन डांस

 

अभी आग लगने वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. आग से फ्लैट में रखा इलेक्ट्रिक उपकरण फर्नीचर के सामान के साथ कपड़े भी जल गए हैं.

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी CEO रितु माहेश्वरी से किसान ने मांगे 6 लाख, कहा- आपके अफसर को रिश्‍वत देनी है, जानें मामला

Greater Noida West

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *