Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अफसरों को रिश्वत देने के लिए पतवाड़ी गांव (Patwari Village) के एक किसान ने सीईओ रितु माहेश्वरी (Greater Noida Authority CEO Ritu Maheshwari) को पत्र भेजा है. इस पत्र में किसान ने कहा है कि उसे प्राधिकरण के अफसर एक रिश्वत देनी है. इसलिए आप मुझे 6 लाख रुपए उधार दे दें. इस मामले में पीड़ित किसान ने सीएम योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री को भी पत्र भेजा है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के पतवाडी गांव में रहने वाले किसान टीकम सिंह ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) को पत्र भेजा है.
टीकम सिंह ने पत्र में कहा है कि प्रार्थी के परिवार को पतवाडी में पुरानी आबादी गलत अधिग्रहण होने के कारण लीजबैक में 6,000 वर्ग मीटर जमीन टीकम सिंह के परिवार को मिली है. जिसका खसरा संख्या 377 है. जमीन की लीजबैक करने के लिए फाइल ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के भूलेख विभाग में लंबे समय से लंबित पड़ी हुई है.
टीकम सिंह ने सीईओ को कहा है कि भूलेख विभाग में गोपनीय नियम है कि बगैर 1,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर लिए लीजबैक नहीं की जाती है. किसान टीकम सिंह का कहना है कि उन्होंने 64.7 प्रतिशत भी धनराशी जमा करा दी है.
उसने कहा कि भूलेख विभाग के अधिकारी 1,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 6 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है. इस रिश्वत को देने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी से किसान ने मांग की है कि उसे 6 लाख रुपए उधार दे दें. जिससे वह रिश्वत के पैसे देकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकें.