अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Staduim) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (India vs Australia Test Match) का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) यानि अपनी टीम इंडिया भी होली के रंग में रंगी हुई है. मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होटल लौटते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली. होली 2023 (Holi) के इस सेलिब्रेशन का यह दौर टीम बस में जारी रहा. ओपनर शुभमन गिल ने इसका वीडियो पोस्ट किया है.
शुभमन गिल की तरफ से जारी वीडियो में गिल के पीछे पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Holi Dance) डांस करते नजर आए. उनके पीछे कप्तान रोहित शर्मा भी दिखे, जिन्होंने गिल को वीडियो बनाते देख दोनों पर गुलाल उड़ाया. टीम के बाकी खिलाड़ी भी बस में ही एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते नजर आए.



टीम बस में होली खेलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होटल में भी होली खेली. सभी सूखे रंग से होली खेलते नजर आए. ड्रेसिंग रूम में होली खेलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (Rohit Sharma, Suryakumar Yadav and Ishaan Kishan) का फोटो भी सामने आया है.
देखें, विराट कोहली के होली डांस का वीडियो (Virat Kohli Holi Dance Video)
View this post on Instagram
दरअसल, दोनों ही टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही हैं. सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में पिछला टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी.