देश विदेश

हवा में टकराने वाले थे Air India और Nepal Airlines के विमान, सैकड़ों यात्रियों की बची जान, सरकार का बड़ा एक्‍शन

Air India Nepal Airlines aircraft almost collided mid air NCAA, Air India, Nepal Airlines,Civil Aviation Authority of Nepal, Jagannath Niroula, Airbus A-320, Kuala Lumpur

शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एयर इंडिया (Air India) और नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) का एक विमान बीच हवा में टकराने से बाल बाल बच गया. दोनों विमान हवा में बेहद करीब आ गया, लेकिन चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया, जिनकी समय पर कार्रवाई से आपदा टल गई.

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Nepal’s Civil Aviation Authority) के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला के मुताबिक, नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने “लापरवाही” के लिए हवाई यातायात नियंत्रक विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

Air India

शुक्रवार की सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के एयरबस ए-320 विमान (Nepal Airlines Airbus A-320 ) और नई दिल्ली से काठमांडू आ रहे एयर इंडिया के विमान (Air India, Kathmandu from New Delhi) में लगभग टक्कर होते होते रह गई.

निरौला ने कहा कि एयर इंडिया का विमान 19,000 फुट से नीचे उतर रहा था, जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी स्थान पर 15,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

हवाई जहाज की सस्‍ती टिकट चाहते हैं? भूल जाइये, सरकार का ये जवाब सुनकर…

प्रवक्ता ने कहा कि राडार पर यह दिखाने के बाद कि दोनों विमान निकटता में थे, नेपाल एयरलाइंस का विमान 7,000 फीट नीचे उतर गया.

नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. सीएएएन ने घटना के समय कंट्रोल रूम के प्रभारी तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. एयर इंडिया (Air India) की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.

8 साल का लड़का बना बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे बड़ा धर्मगुरु, Dalai Lama ने पुर्नजन्‍म माना, दुनियाभर में चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *