उत्तराखंड (Uttarakhand) के टनकपुर (Tanakpur) स्थित पूर्णागिरि धाम (Purnagiri Dham) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार डंफर ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में अभी तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि सात लोग घायल हुए हैं. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. टनकपुर-बनबसा हाईवे पर एक डंपर मां पूर्णागिरि धाम जा रहे तीर्थयात्रियों पर चढ़ गया. हादसे बेहद दर्दनाक था.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ये सभी लोग ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े थे और जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन आया और उन्हें अपनी चपेट में ले गए.
इस हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल (Tanakpur Hospital) लाया गया है. हादसा इतना भीषण था कि कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही अस्पताल पहुंचने ही दम तोड़ दिया. कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल (Tanakpur Sub District Hospital) में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.
इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है. जबकि सात लोगों के घायल होने की सूचना है.
यह रही मृतकों की डिटेल
बद्री नारायण पुत्र राम लखन उम्र 43 वर्ष, निवासी सौहराव, बहराईच उ.प्र. (Bahraich U.P.)
माया राम पुत्र बब्बू (29), उपरोक्त सौहराव, बहराईच उ.प्र. .
नेत्रावती पुत्री वीर सिंह( 20), निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र..
अमरावती पत्नी मोहन सिंह(26) निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं उ.प्र..
रामदेई पत्नी तोता राम( 30) निवासी सौहराव बहराईच उ.प्र. .
घायलों की डिटेल
कौशल्या देवी पत्नी बद्री( 40) निवासी सौहराव बहराईच उ.प्र..
कुसुम देवी पत्नी राम सूरत(59) निवासी सौहराव थाना रामगांव, बहराईच उ.प्र..
पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद(40) निवासी सौहराव थाना रामगाव बइराईच उ.प्र..
सरोज पुत्री बद्री(04) निवासी सौहराव थाना रामगांव बहराईच उ.प्र..
राधिका पुत्री बद्री( 05) निवासी सोहराव थाना रामगांव बहराईच उ.प्र..
प्रियांसी पुत्री मोहन सिंह( 3) निवासी पिण्डा, बिल्सी बदायूं, उ.प्र..
राम सूरत पुत्र अशरफी( 48) निवासी बहराई उ.प्र..
पूर्णागिरि धाम (Purnagiri Dham)