नोएडा (Greater Noida News): एक विवाहित महिला का शव ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक खाली प्लॉट में दबा हुआ मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे. एक पखवाड़े बाद उसके भाई ने दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस से संपर्क किया था.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने भाई की शिकायत के आधार पर 15 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की थी और मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि “दहेज हत्या” का आरोप उन मामलों में नहीं बनता है, जहां विवाह सात साल से अधिक समय तक चलते हैं.
Greater Noida News
सरिता (26) का शव ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 155 (Greater Noida Sector 155) में स्थानीय लोगों द्वारा पाया गया था, जिसे तेज बारिश और आंधी के एक दिन बाद कुत्ते नोंच रहे थे.
अधिकारी ने कहा, “जब स्थानीय लोग पास गए तो उन्होंने एक महिला का कपड़ा देखा जिसके बाद उन्होंने स्थानीय नॉलेज पार्क पुलिस थाने को इसकी सूचना दी.” अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया.
अशोक कुमार सिंह ने कहा “मृतक के भाई ने 15 मार्च को आईपीसी की धारा 365 (अपहरण), 498A और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पति और उसके छह रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.”