दिल्‍ली-एनसीआर देश

New Toll Tax Rate : यमुना एक्सप्रेसवे, मेरठ-दिल्ली हाईवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे सभी टोल टैक्‍स रेट बढ़े, पढ़ें नई दरें

New Toll Tax Rate Yamuna Expressway Meerut-Delhi Highway Agra Lucknow Expressway toll tax rates increased toll taxes,national highway,check latest toll tax,rise in toll ta,new toll rates,fastag

Greater Noida News : शुक्रवार रात 12:00 बजे से पूरे देश में टोल टैक्स (New Toll Tax Rate) में भारी इजाफा हो गया है. पूरे देशभर के साथ यह नियम उत्तर प्रदेश में भी लागू हो गए हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से भी नई टोल टैक्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के सबसे महत्वपूर्ण यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर भी टोल टैक्स में इजाफा हो गया है. अब ग्रेटर नोएडा से आगरा (Greater Noida to Agra) जाने वाले हल्के वाहनों को एक तरफ से ₹437 देने होंगे. इसके अलावा मालवाहक को ₹648 देने होंगे. सिक्स एक्सेल वाहनों को एक तरफ से ₹1,394 देने होंगे और अत्यधिक भारी वाहनों को ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने तक के लिए ₹2,729 देने होंगे. यह लिस्ट जारी हो चुकी है.

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Meerut-Delhi Expressway)

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स के रेट बढ़ गए हैं. एक्सप्रेसवे के माध्यम से जाने पर पहले ₹155 देने पड़ते थे, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाकर ₹165 कर दी गई है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशीपुर टोल प्लाजा पर 155 से बढ़ाकर ₹160 देने होंगे. वहीं, गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर दो टोल प्लाजा है. यहां पर 135 से बढ़ाकर ₹145 कर दिए गए हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway and Agra-Lucknow Expressway)

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों पर 685 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1090 रुपए, बस-ट्रक पर 2195 रुपए, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3365 रुपए और बड़े आकार वाहन पर 4305 रुपए टोल टैक्स लगेगा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन पर 655 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1035 रुपए, बस-ट्रक पर 2075 रुपए, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपए और बड़े आकार वाहन पर 4070 रुपए टोल देना होगा.

बरेली-लखनऊ हाइवे (Bareilly-Lucknow Highway)

बरेली-लखनऊ हाइवे पर कार-वैन के लिए 100 रुपए, लाइनट कमर्शियल वाहन 160 रुपए, दो एक्स ट्रक-बस 340 रुपए, तीन एक्सल कमर्शियल वाहन 370 रुपए, सात एक्सल और उससे बड़े वाहन पर 645 रुपए टोल टैक्स देना होगा. रायबरेली-प्रयागराज, रायबरेली-जौनपुर, रायबरेली-सुलतानपुर, रायबरेली बांदा और रायबरेली-लखनऊ के लिए भी नई रेट लिस्ट जारी हो गई है. इन सड़कों पर कार, जीप, वैन और हल्के वाहन 165 रुपए, हल्क व्यावसायिक वाहन या मिनी बस 270 रुपए, दो एक्सल बस-ट्रक 565 रुपए, तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन रुपए, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन वाहन 885 रुपए देने होंगे. यह रेट रायबरेली-लखनऊ हाइवे पर स्थित बछरावां टोल बूथ के हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *