टेक्नोलॉजी

भारत में 115 प्रतिशत बढ़ी मोबाइल डेटा की रफ्तार, ये है वजह

Mobile data speed increased by 115 percent in India since 5G introduction

नई दिल्ली : भारत में 5जी (5G) की शुरुआत से मोबाइल डेटा की रफ्तार (स्पीड) में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ओकला के मुताबिक भारत डेटा स्पीड के मामले में रूस और अर्जेंटीना जैसे कुछ जी20 देशों से आगे है और स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक में 49 स्थान की जोरदार छलांग लगाते हुए 69वें स्थान पर पहुंच गया. यह परीक्षण जनवरी, 2023 में किया गया था.

ओकला (Ookla) की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी, 2023 में जियो के 5जी (Jio 5G) को शुरुआत में अपनाने वालों ने हिमाचल प्रदेश में 246.49 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया. इस तरह कोलकाता में 506.25 एमबीपीएस तक डेटा स्पीड मिली.

दूसरी ओर एयरटेल के शुरुआती उपयोगर्ताओं ने कोलकाता में 78.13 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड और दिल्ली में 268.89 एमबीपीएस तक औसत डाउनलोड स्पीड का अनुभव किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया 2022 से ही उपयोगकर्ताओं को खो रहा था और 5जी की शुरुआत के बाद ये रफ्तार तेज हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव