देश

इस राज्‍य में हुई 245 हाथियों की मौत

245 elephants died in last three years in Odisha

भुवनेश्वर : ओडिशा में पिछले तीन सालों में 245 हाथियों की मौत हुई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 2019 से 2022 तक 245 हाथियों की मौत हुई है. ओडिशा के वन एवं पर्यावरण मंत्री पी के अमाट ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि जिन 245 हाथियों की मौत हुई उनमें छह शिकारियों के हाथों मारे गये.

मंत्री ने बताया कि कथित रूप से हाथियों को मारने तथा उनके दांतों एवं बाघ की खाल की तस्करी करने को लेकर 47 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि हाथी के 39 दांत, बाघ की एक खाल और बाघ के नौ नाखून आरोपियों के पास से बरामद किये गये हैं. हालांकि मंत्री का कहना था कि पिछले तीन सालों में ओडिशा के जंगल में कोई बाघ नहीं मारा गया.

अमाट ने कहा कि राज्य सरकार ने बाघों एवं उनके पर्यावासों की सुरक्षा के लिए शिकार-रोधी शिविर स्थापित किये हैं तथा विशेष दस्ते बनाये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *