टेक्नोलॉजी

boAT Rockerz 255 Max जो देगा 60 घंटे का बैटरी बैकअप, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

boat rockerz 255 max 60-hours battery backup 10 hour playback boat rockerz 255 max price, boat rockerz 255 max buy online, boat rockerz 255 max battery life, boat rockerz 255 max battery backup, boat rockerz 255 max, News, News in Hindi, Latest News, Headlines, न्यूज़ Samachar, aman gupta, aman gupta boat age, aman gupta boat, aman gupta boat wiki, aman gupta net worth, aman gupta age, aman gupta education, aman gupta wikipedia, aman gupta qualification, aman gupta wife, aman gupta boat

नई दिल्ली. कम समय में अपने म्यूजिक की वजह से अलग पहचान बनाने वाले Boat ने का अब Boat ke 60 घंटे बैटरी लाइफ वाला नेकबैंड इंडिया लॉन्च हो चुका है. बोट के इस नेकबैंड का नाम boat Rockerz 255 max है. जो सिंगल चार्ज में 60 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. अगर आप इस नेकबैंड को खरीदना चाहते हैं तो केवल 1199 रुपये में इसे मैवेरिक मरून, स्पेस ब्लू और स्टनिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

boat Rockerz 255 max की स्पेसिफिकेशन भी कमाल की हैं. boat के इस नेकबैंड में दमदार साउंड के लिए 10mm का डायनामिक ड्राइव दिया है. जिससे आपको बोट के इस नेकबैंड में बेहतरीन बेस के साथ क्लियर म्यूजिक सुनने को मिलता है. boat Rockerz 255 max में कंपनी ने ENx टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो कॉलिंग के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है.

boAT Rockerz बहुत पहले ही लॉन्च हो चुके थे, लेकिन कंपनी ने अब इन्हें अपग्रेड किया है. क्योंकि अब Max Battery के साथ इन्हें बाजार में उतारा गया है, जिसकी परफॉर्मेंस से आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है. यानी कुल मिलाकर ये काफी बेहतर साबित होते हैं तो चलिये आपको भी इसके अन्य फीचर्स के बारे में बताते हैं. boat Rockerz 255 max के फीचर्स – बोट के इस नेकबैंड में कंपनी ने ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी दी है. जो इस नेकबैंड को 10 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. साथ ही boat Rockerz 255 max नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.3 और IPX5 वॉटर एंड डस्ट रजिस्टेंस रेटिंग दी है.

boat Rockerz 255 max को कंपनी के Hearable App से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इस नेकबैंड को लाइट वेट करने के लिए एबीएस मेटेरियल से और टैंगल फ्री सिलिकॉन केबल से तैयार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव