टेक्नोलॉजी

IPL 2023 यहां फ्री में देख पाएंगे, 12 भाषाओं के साथ अल्ट्रा HD 4K रेजोल्यूशन में होगी स्ट्रीमिंग

ipl 2023 live streaming free jiocinema ultra hd 4k resolution 12 languages ipl 2022 live telecast IPL 2022 live telecast channel list: Where to watch IPL streaming

31 मार्च से IPL 2023 की शुरुआत होने वाली है. JioCinema कई प्लेटफॉर्म्स पर कई नई सुविधाओं के साथ यूजर्स का अनुभव बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. JioCinema इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए के लिए भारत में फ्री में स्ट्रीमिंग करेगा. JioCinema, 2023 और उसके बाद के आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है. नई टेक्नोलॉजी में कई कैमरा एंगल शामिल हैं जिनका चयन यूजर्स कर सकते हैं. इसके साथ ही टूर्नामेंट में सभी 74 मैचों के लिए अल्ट्रा-एचडी 4K रेजॉल्यूशन तक स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

JioCinema पर IPL 2023 की अल्ट्रा-एचडी रेजॉल्यूशन स्ट्रीमिंग
IPL क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पहले साल के बाद JioCinema ने कई नई टेक्नोलॉजी और बदलावों को पेश किया है, जिससे मोबाइल और टीवी प्लेटफार्म्स पर व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. कंपनी ने टूर्नामेंट आयोजक बीसीसीआई के साथ इक्विपमेंट को अपग्रेड करने का काम किया है. साथ ही यह सुनिश्चित किया है कि टूर्नामेंट को अल्ट्रा-एचडी 4K रेजॉल्यूशन के साथ दुनिया भर में स्ट्रीम किए जाए, जिससे बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी पर बेहतर अनुभव मिलेगा.

JioCinema, IPL 2023 को स्ट्रीम करने की लागत कम करने के लिए भी काम कर रहा है. Jio का किफायती JioPhone फीचर फोन JioCinema प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. इसके अलावा Jio मीडिया केबल एक्सेसरी के साथ भी काम करेगा, जिससे एक फीचर फोन से पुराने टीवी पर भी स्ट्रीमिंग हो सकती है. स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स वायरलेस कास्टिंग करने के अलावा, स्टेबल वायर्ड डिस्प्ले कनेक्शन के लिए टीवी से कनेक्ट करने के लिए एडेप्टर या केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हाई रेजॉल्यूशन स्ट्रीमिंग से बड़ी स्क्रीन से लैस स्मार्ट टीवी वाले यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा. इसके अलावा ऐसे कई बदलाव हैं जो यूजर्स को स्मार्टफोन, टैबलेट और वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट समेत सभी प्रकार के डिवाइसेज पर लाभ प्रदान करेंगे. यह सर्विस एक बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए तैयार है, जिसमें स्कोर और पिच हीट मैप्स जैसा डाटा, टेक्स्ट कमेंट्री और कई कैमरा एंगल का व्यू शामिल हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा अलग-अलग तरीके से एक्सेस किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव