आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तकनीक को नया रूप दे रही है. इसकी मदद से कला को नए-नए रूप दिए जा रहे हैं. रेगुलर सोशल मीडिया, इंटरनेट यूजर्स ने एआई आधारित तस्वीरों को तो देखा होगा, लेकिन हम जो तस्वीरें आपको दिखाने जा रहा रहे हैं, वो अपने आप में नायाब हैं. ये तस्वीरें पुरानी दिल्ली (Old Delhi AI Photos) की हैं. इन्हें प्रतीक अरोड़ा नाम आर्टिस्ट ने तैयार किया हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. आर्टिस्ट प्रतीक अरोड़ा ने (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करके इन तस्वीरों को बनाया है.
पुरानी दिल्ली में तस्वीरों के इन रूप को बेहद रोमांचित करने वाला बनाया गया है. तस्वीरों में पुरानी दिल्ली की रात दिखाई गई है. दुल्हन के रूप में एस्ट्रॉनोट्स से लेकर भारत के विभिन्न हिस्सों में विवाह समारोहों तक, ऐसी बहुत … दुल्हन के रूप में एस्ट्रॉनोट्स से लेकर भारत के विभिन्न हिस्सों में विवाह समारोहों तक, ऐसी बहुत सी तस्वीरें हैं जिन्हें आप ऑनलाइन देख सकते हैं.
अब एक आर्टिस्ट, प्रतीक अरोड़ा ने अलग-अलग तस्वीरों के साथ एक ट्विटर थ्रेड साझा किया हैं. ये तस्वीरें असली लगती हैं और इस एल्बम को कहा गया है ‘ऑल्ड डेल्ही एट नाइट.