दिल्‍ली-एनसीआर

Nations Choice Influential Women Award 2023 से नवाजी जाएंगी मोम्‍पी गुरिया

nations choice influential women award 2023

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में प्रभावशाली महिलाओं के सम्‍मान के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. ‘प्रभावशाली महिला सम्‍मान समारोह एवं सम्‍मेलन’ में विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ठ काम करने वालीं प्रभावशाली महिलाओं को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया जाएगा.

nations choice influential women award 2023 mompi guria
बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ मोम्‍पी गुरिया…

 

इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्‍ली के रफी मार्ग स्थित कांस्‍टीट्यूशन क्‍लब ऑफ इंडिया में आगामी 26 फरवरी को किया जाएगा. इस सम्‍मेलन में मोम्‍पी गुरिया (Mompi Guria) को नेशंस च्‍वॉइस इंफ्लुएंशल वुमन पुरस्‍कार 2023 (Nations Choice Influential Women Award 2023) से नवाजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *