बिजनेस

गौतम अडानी ने अपनी चार कंपनियों में बेची हिस्सेदारी, क्‍या होगा निवेशकों पर असर?

Gautam Adani sold stake in his four companies know what will be affected on investors अडानी ट्रांसमिशन शेयर न्यूज, अडानी ग्रुप शेयर प्राइस, अडानी ग्रुप ने हिस्सेदारी बेची, अडानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस, Gautam Adani vs Hindenburg Research, Gautam Adani Update, Gautam Adani sold stake, Gautam Adani news, Adani Group share price, Adani Enterprises share price, News, News in Hindi, Latest News, Headlines, बिज़नस न्यूज़ Samachar

नई दिल्ली: मुसीबत में घिरे कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपनी चार कंपनियों में कुछ हिस्सेदारी बेच दी है. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट (SB Adani Family Trust) ने आज ओपन मार्केट के जरिए अडानी ग्रुप (Adani Group) की चार कंपनियों के 21 करोड़ शेयर 15,556 करोड़ रुपये में बेच दिए. यह ट्रस्ट प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा है. ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक ट्रस्ट ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में हिस्सेदारी बेची है.

अमेरिका की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने सेकेंडरी ब्लॉक ट्रेड टांजैक्शंस के जरिए यह हिस्सेदारी खरीदी है. इन सभी कंपनियों के शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए. अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने तो अपर सर्किट छुआ.

जीक्यूजी ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की खरीदारी 1,410.86 रुपये के भाव पर की और कुल 5,460 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसी तरह एपीएसईजेड के 5,282 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. यह खरीदारी 596.20 रुपये के भाव पर की गई. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 668.4 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 504.6 रुपये के भाव पर खरीदे.

अमेरिकी कंपनी ने अडानी ट्रांसमिशन में 1,898 करोड़ रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी में 2,806 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. अडानी ग्रुप ने कहा कि अमेरिका कंपनी का निवेश देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए अहम है. ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) इस ट्रांजैक्शन में ब्रोकर की भूमिका निभाई.

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 2.69 फीसदी की उछाल के साथ 1606.70 रुपये पर बंद हुआ. यानी अमेरिकी कंपनी को एक ही दिन में हर शेयर पर करीब 196 रुपये का फायदा हुआ. इसी तरह अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.50 फीसदी की तेजी के साथ 623.20 रुपये पर बंद हुआ. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर पांच फीसदी तेजी के साथ 708.35 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी पांच फीसदी तेजी के साथ 535.25 रुपये पर बंद हुआ.

इस तरह अमेरिकी कंपनी ने पहले ही दिन जमकर मुनाफा कमाया. जानकारों का कहना है कि इस डील से गौतम अडानी की कुछ राहत मिलेगी और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा. बुधवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव