देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के गैरसैंण (Gairsain) को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुए बीते शनिवार को 3 साल पूरे हो गए. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Govt) ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि अब प्रत्येक ग्रीष्मकाल में विधानसभा के सत्र (Uttarakhand Vidhansabha summer session) गैरसैंण में आयोजित किए जाएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि गैरसैंण को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है और वह वहां मजबूत आधारभूत ढांचा विकसित कर रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Uttarakhand BJP President Mahendra Bhatt) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप चार मार्च 2020 को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया. इसके बाद कोविड की अप्रत्याशित परिस्थिति और चारधाम यात्रा में व्यस्तता के कारण वहां ग्रीष्मकाल में बजट सत्र के आयोजन में व्यवधान आया.
Uttarakhand GST Raid: उत्तराखंड में जीएसटी विभाग की अब तक की सबसे बड़ी रेड, 18 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
अब नियमित रूप से ग्रीष्मकाल में वहां सत्र (Uttarakhand Vidhansabha summer session) होंगे. सत्र और उससे संबंधित कामकाज में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए गैरसैंण में ऐसा आधारभूत ढांचा बनाया जाएगा जो पूरे ग्रीष्मकाल में वहां मौजूद रहेगा.
Chardham Yatra 2023 जा रहे हैं तो हेल्थ की नों टेंशन, केदारनाथ-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर होगी ये सुविधा
जोशीमठ आपदा के प्रभावितों के पुनर्वास से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू होने पर संतोष जताया और भरोसा दिलाया कि प्रभावितों को बढ़े सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी आपदा में मुआवजा व पुनर्वास की प्रक्रिया इतने कम समय में शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि भूमि को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
Uttarakhand Group C examinations में सभी तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर अब नहीं होंगे इंटरव्यू, सीएम पुष्कर धामी का ऐलान
मुख्यमंत्री के साथ हुई विधायकों की बैठक में विपक्ष को न बुलाने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के साथ सामूहिक के बजाय मुख्यमंत्री अलग-अलग मुलाकात करेंगे. कांग्रेस समेत अन्य दलों के विधायकों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री उनसे भी सुझाव लेंगे.