उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदरानाथ, हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी

Uttarakhand Weather Update Heavy snowfall in Yamunotri Badrinath Kedarnath Hemkund Sahib

उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand Weather Update) का मिजाज बिगड़ा हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. कई जगह हल्‍की बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, तड़के यमुनोत्री धाम समेत आसपास की चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall) भी हुई है. हालांकि जबकि निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं और पर्यटन स्‍थल मसूरी में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे वहां ठंड फिर लौट आई है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि ऊंचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश के साथ ही ओले गिरने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण तापमान में कमी आ सकती है.

Uttarakhand Weather Update

उत्तराखंड में आराम कर रहीं थीं 350 भेड़-बकरियों, अचानक आसमान से गिरी बिजली, एक-एक कर…

मौसम की बेरुखी के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करना भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. केदारनाथ धाम में भी बीते कई दिनों से लगातार रुक रुककर बर्फबारी हो रही है.

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में एक के बाद एक आए 14 भूकंप, पिथौरागढ़ की जमीन सबसे ज्‍यादा हिली

केदारनाथ धाम में सोमवार को हल्की बर्फबारी होती रही. खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुआ. उधर, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो देशों के बीच बंटा भारत का ये गांव