देहरादून : उत्तराखंंड सरकार (Uttarakhand Govt) ने जोशीमठ (Joshimath) आपदा प्रभावितों के बिजली और पानी के बिल माफ कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. भू-धंसाव के चलते करीब 30 प्रतिशत जोशीमठ प्रभावित है. यहां करीब 863 घरों में दरारें आईं हैं. जबकि 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया गया है.
वर्तमान में 253 परिवारों के 920 सदस्यों को अस्थायी शिविरों में रखा गया है. इस संबंध में 30 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में आपदा प्रभावितों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. जिसमें प्रभावित लोगों के नवंबर 2022 से अगले छह माह तक के लिए बिजली-पानी के बिल माफ किए जाने का भी फैसला लिया गया था.
शनिवार को इस संबंध शासन की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है. इससे प्रभावित परिवारों को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. सरकार की ओर से बैंकों की ऋण वसूली पर एक साल के लिए रोक लगाने की बात कही गई थी. इस कड़ी में सहकारी बैंकों की ऋण वसूली पर रोक का शासनादेश पहले ही जारी हो चुका है.