देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (UK BJP President mahendra Bhatt ) के बीच मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को मंत्रणा हुई. इस मुलाकात को प्रदेश सरकार में तय होने वाले दायित्वों से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही दायित्व बांटेगी.
भट्ट ने मुलाकात को सामान्य शिष्टाचार बताया. लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश, जिला, मंडल स्तर पर सांगठनिक इकाइयों के गठन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. संगठन में 52 वर्ष तक की आयु के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है.
दायित्वों में 52 वर्ष से अधिक आयु के नेताओं को तरजीह देने पर विचार हुआ. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी दायित्वों के लिए सबसे पहली सूची में पार्टी के उन नेताओं के नाम शामिल किए जाएंगे, जो 52 वर्ष से अधिक आयु के हैं और पार्टी में सक्रिय योगदान दे रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी पिछले दिनों मंत्रिपरिषद विभाग से सभी विभागों के अधीन आयोगों, निगमों, बोर्डों व विभिन्न संस्थाओं में अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सदस्यों के खाली पदों और उन पर तैनात महानुभावों के कार्यकाल के बारे में सूचना मांगी जा चुकी है. माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन के साथ एक और दौर की बैठक के बाद मुख्यमंत्री दायित्वधारियों की घोषणा कर सकते हैं.