अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड में चमोली जिला प्रशासन पवित्र चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से अधिक पैसे वसूलने वाले भोजनालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने भी यात्रा के दौरान परोसे जाने वाले भोजन की समुचित जांच के आदेश जारी किए हैं. चार धाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों से तय कीमत से अधिक दाम वसूलने और मिलावटी भोजन बेचने वाले होटल व ढाबा मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस वर्ष चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया के शुभ दिन 22 अप्रैल से शुरू होगी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सभी की चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चले इसके लिए राज्य सरकार ने सभी उपयुक्त इंतजाम किए हैं. “चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 12 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है, और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं कि सभी की यात्रा सुचारू हो.”