उत्तराखंड

श्री केदारनाथ के मेरु सुमेरु पर्वत पर फंसे तीर्थयात्री के लिए देवदूत बने SDRF के जवान

उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग  SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि श्री केदारनाथ से भैरव मंदिर की तरफ 03 से 04 किमी आगे मेरु सुमेरु पर्वत के पास एक तीर्थयात्री मौसम खराब होने व भारी बर्फबारी के बीच फंसा हुआ है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है. वही निर्देशानुसार SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई.

SDRF जवानों द्वारा अत्यधिक विकट परिस्थितियों, दुर्गम मार्ग व भारी बर्फबारी के बीच साहस का परिचय देते हुए लगभग 04 किमी पैदल बर्फ पर चलकर, श्रद्धालु तक पहुँच पाई और साधनों का प्रयोग करते हुए पूर्ण सुरक्षा के साथ उक्त श्रद्धालु को सुरक्षित केदारनाथ लाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार हेतु विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

SDRF जवानों द्वारा अत्यधिक विकट परिस्थितियों, दुर्गम मार्ग व भारी बर्फबारी के बीच अदम्य साहस का परिचय देते हुए लगभग 04 किमी पैदल बर्फ पर चलकर , उक्त श्रद्धालु तक पहुँच बनाई गई. तत्पश्चात वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करते हुए पूर्ण सुरक्षा के साथ उक्त श्रद्धालु को सुरक्षित केदारनाथ लाया गया. उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार हेतु विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. SDRF जवानों द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखकर अत्यंत दक्षता से कार्य किया गया.

क्षणभर की देरी भी प्राण घातक सिद्ध हो सकती थी क्योंकि मैदानी इलाके से आकर उच्च तुंगता क्षेत्र में मार्ग से भटक कर अकेले इतने विषम मौसम में जीवित रहना अत्यंत दुष्कर था.श्रद्धालु द्वारा इतने विकट समय में उनकी सहायता करने के लिए SDRF का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *