महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक रिकॉर्ड समय में लोकशाही मंदिर संसद भवन निर्माण बहुत ही गर्व और गौरव की बात है. पीएम मोदी ने इसकी 2019 में शुरूआत की और 2023 में इसका लोकार्पण हो रहा है. हर किसी को इसमें सहयोग देना चाहिए.
वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें विघ्न लाना है. जानबूझकर मोदी जी के हर काम में विरोध करना है. लोकशाही में देश की जनता काफी समझदार है और जिनको ये पेट दर्द हो रहा है. उसका इलाज जनता ही करेगी। वहीं, पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन करने का काम पीएम मोदी ने किया है. इसलिए सब डर गए है, मोदी सब पर भारी पड़ रहे हैं. यहीं कारण है सब इकट्ठा हो गए है और विरोध कर रहे हैं. लेकिन, देश की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.
बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख 28 मई को चुना गया है, जिसको लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं कि बीजेपी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए ये तारीख सुनियोजित की है क्योकि इस दिन वीर सावरकर की जयंती है. वहीं, इसका दूसरा कारण है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु से संसद भवन का उद्घाटन न करवाने को लेकर भी विपक्ष ने बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. अब तक कुल 20 दलों ने इसका ऐलान कर दिया है.